ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

किसी भी क्षण 35000 लोगों का संपर्क प्रखंड और जिला से टूट सकता है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड में चकमेहसी थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अलावा अंतर जिला जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क के सोरमार ढाला से आगे रसलपुर बघला,अकौना,भरजा,सलाह,छोटी सलहा,रमजाननगर,गंगोरा,त्रिमूहान होते हुए मुजफ्फरपुर जिला के बांद्रा प्रखंड दूसरी ओर दरभंगा जिला के क्षेत्र में जाने का एकमात्र सड़क के डगराहा पुल अत्याधिक बारिश व बागमती के बाढ़ जलजमाव निकासी को लेकर ध्वस्त हो चुकी है स्थानीय मलाहो के द्वारा पुल को पैदल आवाजाही लायक बनाया गया है सवारी गाड़ी जान हथेली पर लेकर ही लोग जाते हैं किसी भी समय पुल ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है जो बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही है। लगभग 35000 से अधिक की आबादी का किसी भी समय सड़क संपर्क भंग होने से टूट सकता है। इलाके के लोग रोजमर्रा का सामान इसी मार्ग से चकमेहसी बाजार या समस्तीपुर,पूसा जाकर करते हैं। सड़क ऊंची करण के अलावे पुल अभिलंब बनवाने की मांग को लेकर कई बार प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए स्थानीय विधायक विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का ध्यान आकृष्ट कराया था। श्रीनाथ पारण के जनक सहनी,राजीव कुमार सहनी,चंद्र सोनी, दीपक सहनी,शोभा देवी,राम विनोद ठाकुर,जन वितरण विक्रेता सुनील पासवान,गौतम कुमार,संगम कुमार, राम नरेश ठाकुर,रामबाबू ठाकुर, रामाशंकर ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सड़क काफी बाढ़ के कारण जर्जर हो चुकी है अभियंताओं की टीम मंगलवार को आई थी। ग्रामीणों ने काफी रोका अभियंता की दोनों गाड़ी नहीं रुके।आगामी पंचायत चुनाव को मध्य नजर रखते हुए लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब पुल बनवाने की मांग जताई है। क्षेत्र के लोगों ने चेतावनी दी है कि जर्जर पुल और सड़क को अभिलंब बनवाया जाए अन्यथा आंदोलन पर लोग उतारू होंगे।

Related posts

ऐपवा ने अंचलाधिकारी को स्मार-पत्र सौंपकर कोरोना से बचाव हेतु कदम उठाने को कहा

ETV News 24

घर पर पेड़ गिरा किसान के सामान बर्बाद

ETV News 24

मानव कल्याण को हनुमान मंदिर परिसर में श्री सुंदरकांड का पाठ कल्याणपुर

ETV News 24

Leave a Comment