ETV News 24
Other

50 हजार करोड़ योजन में पूरी दुनिया— ज़ियर स्वामी

नौहट्टा /रोहतास

जीयर स्वामी जी ने कल नौहट्टा में ज्ञान यज्ञ के समय बताया की 50 हजार करोड़ योजन में पूरी दुनिया है अभी कलयुग 4लाख 32 हजार वर्स में से अभी 6 हजार वर्ष बाकी है 800 वार्स जब बाकी रहेगा तब भगवान अवतार लेंगे इस दुनिया में सनातन धर्म से पहले कोई धर्म नहीं था सब धर्म का आवू है सनातन धर्म 50 हजार करोड़ वार्स पहले का है स्वामी जी ने ज्ञान यज्ञ में हाय श्रद्धालु भक्तों को अधर्म के मार्ग छोड़कर धर्म की रास्ते पर चलने के ज्ञान दिए तथा उन्होंने बताया कि कली झुमका जो भी चरण चल रहा है इस चरण में सबसे अधिक अधर्म में विश्वास करते हैं लोग सबसे ज्यादा भूखा बोलने में अपने को अच्छा मानते हैं लोग इस धरती माता को सच्चे भक्त की जरूरत है इस धरती मां ने सभी को खाने के लिए अनाज जो कि अपनी सीना चीर कर देती है फिर भी धरती का मनुष्य नहीं समझ पाते हैं कि हमें किस तरह से धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए स्वामी जी ने धरती पर जल की कमी तथा प्रदूषित हवा को भी लोगों को शुद्ध करने तथा जल बचाने का ज्ञान दिए लोगों से आग्रह किए कि जल है तो जीवन संभव है बिना जल कोई भी जीवित नहीं रह पाएगा स्वामी जी ने बताया कि आने वाले समय में धरती का जल ही समाप्त हो जाएगा तो मनुष्य या कोई भी जीव की जिंदगी स्वयं समाप्त हो जाएगी इसलिए जल तथा शुद्ध हवा को बचाए रखना हमारी कर्तव्य है हम सब मिलकर प्रत्येक वर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाएं और उसकी सेवा करें जल को बेकार नहीं रहने दे स्वामी जी ने बताया कि गरीब असहाय ओं की बुजुर्ग माता-पिता ओं की तथा नारियों की इज्जत करना मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म होता है जोकि आज इन सब धर्मों से ऊपर उठकर धरती का मानव अधर्म की रास्ते को अत्यधिक अपना रहे हैं स्वामी जी ने यज्ञ में आए सभी मानव से आग्रह करते हुए बोले कि हे मनुष्य अपनी भविष्य को देखते हुए अपनी प्रतिष्ठा को बचाते हुए इस धरती माता को पाप से मुक्त करो मौके पर उपस्थित उज्जवल दुबे,धर्मिंदर दुबे,बुचि दुबे,दिवाकर दुबे, स्त्यंदे दुबे,अमरेश दुबे, सशी दुबे, नितेश पांडे,माधव दुबे, संजय दुबे,नारायण ठाकुर, राजा दुबे।

Related posts

पावरट्रैक ट्रैक्टर वर्कशॉप का उद्घाटन- विधायक वशिष्ठ सिंह ने किया

admin

एसएन सिन्हा कॉलेज टेकारी में छात्र राजद द्वारा सूरज रॉक के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया।

admin

एनआरसी और सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट के समर्थन में बजरंग दल r.s.s.हिन्दूओ के विभिन्न संगठनों के द्वारा एनआरसी सीएए के समर्थन में हजारों की जनसैलाब

admin

Leave a Comment