ETV News 24
Other

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए किया जा रहा जागरूक

सासाराम

रोहतास जिले के सासाराम में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2. 0 के तहत सभी छूटे हुए लाभार्थी बच्चें और गर्भवती माताएं जिनका सम्पूर्ण टीकाकरण जन जागरूकता के अभाव तथा अन्य कारणों से नहीं हो पाया हैं उनका सम्पूर्ण टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके तहत अब तक दो चक्र पूरा हो चुका है तथा आगामी 3 फ़रवरी से तीसरे व मार्च में चौथा चक्र प्रारंभ किया जाएगा।भारत सरकार सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो के माध्यम से सांस्कृतिक दल द्वारा नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रही है। इसी क्रम में रोहतास ज़िले के चार चयनित प्रखंडों में भी क्षेत्रीय लोक संपर्क एवं सुचना ब्यूरो पटना से आए सांस्कृतिक दल द्वारा सासाराम प्रखंड के शहरी मलिन बस्ती बौलिया, डोम टोली एवं सागर डोम टोली में नुक्कड़ सभाये आयोजित कर लोगो को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया।इस संदर्भ में ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया की सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत चिन्हित क्षेत्र जहां जागरकता का अधिक अभाव हैं वैसे क्षेत्रों में नुक्कड़ के माध्यम से जन जागरूकता हेतु कार्य किया जा रहा हैं। वहीं यूनिसेफ के प्रखंड स्तरीय समन्वयकों द्वारा भी आशा सेविका के माध्यम से नुक्कड़ सभा में अधिक से अधिक लोगों को एक जुट करने का प्रयास किया जा रहा हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए लक्ष्य के अनुरूप वित्तीय वर्ष के अंत तक 90% पूर्ण टीकाकरण के आच्छादन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

Related posts

बलदेव उच्च विद्यालय को बनाया गया क्वारन्टीन केंद्र

admin

जगदेव प्रसाद की जयंती पर राजनीतिक भागीदारी की मांग

admin

सबर लोगों का बनाया गया आधार कार्ड

admin

Leave a Comment