ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज में एसडीपीओ राजकुमार का सम्मान पूर्वक किया गया विदाई

रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास:- खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज से है, जहा डीएसपी राजकुमार का तबादला होने के बाद उनके विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह विदाई कार्यक्रम बीते रात्रि शहर के आरा रोड स्थित एक उत्सव भवन में किया गया। इस विदाई समारोह के आयोजन में अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के अलावे अन्य प्रखंडों से भी प्रशाशनिक पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के सरकारी कर्मी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इस विदाई समारोह में डीएसपी राजकुमार को फुल-माला, पहना उन्हें अंग-वस्त्र,बुके व मोमेंटो देकर नम आंखों से विदाई दी गयी।
इतना ही नही उनके सम्मान में एक प्रशाशनिक पदाधिकारी के द्वारा गीत संगीत भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर डीएसपी राजकुमार भावुक होकर मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि स्थानीय लोग व पत्रकारों के सहयोग से अपराध पर अंकुश लगाने में प्रशाशनिक कार्य मे काफी सहयोग मिला। इसके साथ ही मेरा तबादला होने तक अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षो का सराहनीय कार्य का भरपूर सहयोग मिला, जिनके स्नेह और कार्य को हम हमेशा अपने दिल मे याद रखेंगे। इस मौके पर बिक्रमगंज प्रभारी थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी, सूर्यपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार, संझौली थानाध्यक्ष शम्भू कुमार, नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, कछवा थानाध्यक्ष कुमार गौरव, काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद, नटवार थानाध्यक्ष संतोष कुमार, दिनारा थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, दरिहट थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, भानस थानाध्यक्ष उपेंद्र नारायण, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद के अलावे अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related posts

अपर सत्र न्यायधीश षष्टम सह स्पेशल जज पोक्सो एक्ट में मो0 सोनू का आजीवन कारावास की सजा दिया

ETV News 24

बिहार का ट्रीबॉय कन्हैया आस–पास के क्षेत्रों में पदयात्रा करके नीचे गिरा हुआ झंडा व कटा–फटा हुआ झंडा को सम्मानपूर्वक कर रहा है इक्कट्ठा

ETV News 24

सीताराम येचुरी ने लिखा मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी और विसंगतियों पर चिंता जताई

ETV News 24

Leave a Comment