ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया मिलकर चले अभियान का शुभारंभ

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने आज अक्षत सेवा सदन यारपुर में मिलकर चले अभियान का शुभारंभ किया।अक्षत सेवा सदन मरीजों की बेहतर सेवा कर रहा है। यारपुर केदार कुटीर में स्थित यह संस्थान आज से एक अभियान ‘मिलकर साथ चलें’ शुरू किया है। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हम सब जानते हैं डॉक्टर को धरती पर भगवान का दर्जा प्राप्त है। वहीं एक कहावत है कि ग्राहक देवता समान होते हैं। अर्थात, डॉक्टरों के ग्राहक मरीज होते हैं। मतलब धरती पर के भगवान डॉक्टर के भगवान समान मरीज हैं। इस रिश्ते का ख्याल रखा जाय तो हम सब मिलकर चिकित्सा सुविधा एवं सेवा को और शानदार बना सकते हैं। अक्षत सेवा सदन और लाइंस क्लब इस दिशा में मरीजों का विश्वास जीत उल्लेखनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं!लायंस क्लब पाटलिपुत्रा आस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दानापुर स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रविकांत नारायण , जीएसटी कमिश्नर आलोक कुमार सिंह,डॉ सरसिज नयनम,अक्षत सेवा सदन के संचालक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमूल्या सिंह,उनकी पत्नी महावीर कैंसर संस्थान की मेडिकल निदेशक डॉ मनीषा सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Related posts

संझौली में दिया गया कोरोना का वैक्सीन, लोगो मे दिखी खुशी

ETV News 24

सदन में गूंजा दिनारा विधानसभा के लिए आंगनबाड़ी स्कूल अस्पताल सिंचाई विभाग अनुमंडल की मांग

ETV News 24

वारंटी को जेल कल्याणपुर चकमेहसी पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर एक वारंटी को गिरफ्तार मंगलवार को जेल भेजा

ETV News 24

Leave a Comment