ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

संझौली में दिया गया कोरोना का वैक्सीन, लोगो मे दिखी खुशी

गीतकार अजय त्रिपुरारी ने लिया कोरोना का पहला डोज

रोहतास जिला के संझौली प्रखंड क्षेत्र के संझौली पीएसची परिसर में 18 वर्ष से अधिक ओर 45 वर्ष के युवाओं को दिया जा रहा है कोरोना का वैक्सीन। आपको बता दे की कोरोना महामारी अपना प्रखंड क्षेत्र में विकराल रूप लेती जा रही है।संझौली पीएसची परिसर से हटकर के के हाई स्कूल में कोविड का सेंटर बनाया गया है।जिससे लोगो को भी राहत मिल रही हैं। खबर लिए जाने तक 50 लोगो का कोरोना का वैक्सीन दिया गया हैं। इसकी जानकारी बीएचम सविता कुमारी ने दी हैं। कई गांवों में शिविर लगाकर कोरोना का वैक्सीन दिया जा रहा है।वही मसोना के लाल भोजपुरी इंड्रस्ट्रीज के मशहूर कलाकार एव गीतकार अजय त्रिपुरारी ने कोविड – 19 का पहला डोज लिए है। उन्होंने बताया की कोरोना को हराना है तो कोरोना का वैक्सीन लेने से डरे नही बल्कि अपने आस पास के लोगो को इसके बारे में कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहे की “दो गज की दूरी मास्क है जरूरी” आप लोग घर से बेवजह इधर उधर बाहर ना निकले सरकार की गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। इस मौके पर उपस्थित राहुल कुमार राजा, रजनीश कुमार, अजय त्रिपुरारी,मनीष कुमार, सिकंदर पासवान, रजनी कुमार, रितेश कुमार, सुकर कुमार आदि लोग उपस्थित थे

Related posts

जनप्रतिनिधियों को समान रूप से विकास की राशि दी जाएगी– मुरारी गौतम

ETV News 24

जसम के कलाकारों की गीत एवं नाट्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया

ETV News 24

गंदा मास्क दे सकता है कई नये बीमारियों को जन्म : डा० विजय

ETV News 24

Leave a Comment