ETV News 24
पटनाबिहार

लूटे गए ट्रक मामले में मिले अहम सुराग

मसौढी
पुनपुन पुनपुन थाना क्षेत्र के डूंगरी से 1 सितंबर को रायपुर के लिए भेजे गए चावल लदे एक ट्रक के गायब होने के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं और पुलिस का दावा है कि वह शीघ्र ही इसका उद्भेदन किया जाएगा। दानापुर के व्यापारी आनंद कुमार ने एक सितंबर को पुनपुन थाना क्षेत्र के पोटही निवासी सह गोलदार से पांच लाख रुपए में 25 टन चावल खरीदा था और डुमरी में धर्मकांटा पर भजन कराने के बाद उसे मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कैलूचक निवासी सह ट्रांसपोटर अनिल कुमार से भाड़े पर एक ट्रक चावल को रायपुर के लिए भेज दिया गया था। 1 दिन के बाद ही आनंद कुमार ने जब ट्रक चालक से बात करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताया। इधर चावल लदा ट्रक से रायपुर नहीं पहुंच सका। बाद में एसडीपीओ से की गई शिकायत व एसडीपीओ के आदेश पर आनंद कुमार के बयान पर ट्रांसपोर्टर अनिल कुमार ट्रक चालक व ट्रक मालिक के खिलाफ पुनपुन थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इधर पुलिस इस मामले में हिरासत में लिए गए आरोपी ट्रांसपोर्ट अनिल कुमार से की गई पूछताछ और इसकी निशानदेही पर छापेमारी की गई।

Related posts

मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

लेट हुए मंत्री तो मोबाइल की रोशनी में ही करनी पड़ी सभा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बिहार के तीन मंत्रियों ने रात में लोगों को किया संबोधित

ETV News 24

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि संग्रह अभियान समिति का भदोखरा मंडल की योजना बैठक सम्पन्न

ETV News 24

Leave a Comment