ETV News 24
खगड़ियाबिहार

मानव अस्तित्व बचाना एवं जीवन दीर्घायु बनाना है तो करें पौधारोपण – किरण देव यादव

अलौली /खगरिया

# नाला रोड में सफाई अभियान के बाद की गई पौधारोपण
# सफाई रखने एवं पौधा का संरक्षण करने का आम जनों से किया अपील
सामाजिक संगठन फरकिया मिशन के तत्वाधान में नाला रोड के दोनों किनारे पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में तुलसी एवं दर्जनों प्रकार के फूल का पौधा रोपण किया गया।
कार्यक्रम में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव, छतरी यादव , नागे पहलवान , आंगनबाड़ी सेविका सरिता कुमारी , चंदोला देवी, बसंत यादव , रामानंद यादव मिथिलेश यादव , मनोज यादव, शैलेश कुमार , पारस सदा, महेंद्र महतो आदि ने भाग लिया। पौधारोपण के माध्यम से गंदगी पर रोक लगाने एवं पर्यावरण शुद्ध करने हेतु सफल प्रयास किया गया ।
मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने गंदगी न फैलाने , पौधारोपण करने, सामूहिक शौचालय का निर्माण करने , पौधा का संरक्षण करने, एवं पर्यावरण बचाने का आमजनों से अपील किया, तथा शुद्ध ऑक्सीजन लेने हेतु पौधारोपण करने पर बल देते हुए आम जनों को जागरूक किया कहा विगत दिनों कोरोना काल में ऑक्सीजन के अभाव में लोग बेमौत मर रहे थे , यदि जीवन को दीर्घायु बनाना है तो वृक्षारोपण करें।

Related posts

समस्तीपुर में न्याय न मिलने पर युवक ने रोसड़ा एसडीओ ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास,पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

मनीष सीए बनकर नीमाचकहैदर का मान बढ़ाया

ETV News 24

DM, ने जिले के सभी पैक्स गोदामों का ले रहे जायजा

ETV News 24

Leave a Comment