ETV News 24
पटनाबिहार

पुनपुन में पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर बैठक का आग्रह किया गया

पटना/बिहार

पुनपुन पंडा समिति मांग की आलोक सिओ ने 19 सितंबर से आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर बैठक करने का अनुरोध एसडीओ से किया है सीओ इंद्रमणि देवी ने कहा है। कि 19 सितंबर से पुनपुन प्रखंड के पुनपुन नदी के किनारे स्थित पिंडदान स्थल पर अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला का आयोजन होना है, मेला एक पखवाड़े तक यानी 6 अक्टूबर तक चलेगा। इस संबंध में पुनपुन पंडा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने पिछले दिनों एक अनुरोध पत्र उन्हें दिया था। और मेला की तैयारी को लेकर शीघ्र एक बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। सीओ ने एसडीओ से तैयारी बैठक के लिए तिथि निर्धारित करने की अनुरोध किया है। एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि मेला तैयारी को लेकर एक बैठक होगी। लेकिन अभी इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है। मेला की तैयारी को लेकर तीन स्तरों पर बैठक होती है। पहली बैठक एसडीओ की अध्यक्षता में, दूसरी बैठक डीएम की अध्यक्षता में व तीसरी और अंतिम बैठक सूबे की सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होती है। पंडा समिति व समाजसेवियों ने जताई चिंता अब तक मेला की तैयारी को पहली बैठक भी नहीं होने पर पंड समिति व समाजसेवी ने चिंता जताई है। इस बाबत पंडा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा, समाजसेवी मकसूदन कुमार सिंह, मनीष कुमार, विनोद सिंह समेत अन्य लोग ने बताया कि 19 सितंबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला में अब मात्र एक पखवारा ही बच गया है।

Related posts

समस्तीपुर में क्रूर पिता का खौफनाक वारदात, 6 वर्ष की बच्ची को सिक्कड़ से टांग कर गर्म सलाखों से पीटा,स्थिति गंभीर

ETV News 24

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने पार्टी के 7वां स्थापना दिवस मनाया

ETV News 24

पोखर के दलदल में फंसने से किशोर कि मौत, घर में छाया मातम

ETV News 24

Leave a Comment