ETV News 24
पटनाबिहार

गुड्डू कुमार पर शौचालय गवन का आरोप लगा

मसौढी प्रखंड अंतर्गत भैसवां पंचायत के ऊपर शौचालय भुगतान के अनियमितता है। अभय कुमार पिता योगेंद्र दास ग्राम बैजलपुर केशो जिला सारण प्रखंड कार्यालय मसौढ़ी में समन्वयक पद पर है। लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत मसौढ़ी के पंचायतों में शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि प्रत्येक शौचालय ₹12000 का दिए जाने का प्रावधान सरकार के द्वारा किया गया था। पंचायतों में शौचालय उपयोग के प्रेरित करने उनके द्वारा बनाए गए शौचालय का फॉर्म भर में एवं भुगतान के पहले शौचालय का जियो टैग कराने हेतु स्वच्छाग्रही रूप में रखा गया था जिसके अंतर्गत मोबाइल नंबर 7903927161 से जियो टैगिंग उसके लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड दिया गया था।भैसवां पंचायत अंतर्गत स्वछग्रही के रूप में गुड्डू कुमार पिता जय कुमार ग्राम मेंधनी बीघा पंचायत में कार्यरत हेतु आग्रह किया गया था। जिसके लिए उसको मोबाइल नंबर 7903927161 पुरस्कृत किया गया था उसके द्वारा काल के दौरान गलत मंदसौर से ऐसे कार्ड शौचालय को जियो ट्रैकिंग किया गया वह शौचालय बने ही नहीं थे। साथ ही एक शौचालय पर कई लोगों का आरोप है कि खड़ा करा कर उसका गलत तरीके से जियो टाइपिंग कर फोरम सत्यापित कर मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में जमा कराकर राशि भुगतान किया गया वर्ष 2016 से 2020 तक ऐसे करीब 50 मामलों के आरोप लगे हैं। गलत भुगतान 12000 की दर से प्रति शौचालय भुगतान कराया गया जिला समन्वयक श्री संजय कुमार के द्वारा उप विकास आयुक्त पटना में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें गुड्डू कुमार के द्वारा व्यापक गड़बड़ी एवं लूट किशोर की गई है सरकारी राशि का गबन हुआ है इस मामले में गुड्डू कुमार के पिता जय किशोर ग्राम में घनी बीघा के ऊपर प्राथमिकी दर्ज मसौढी थाना आना में किया गया।

Related posts

प्रखंड मुख्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई

ETV News 24

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले कामरेड राम भरत सिंह के नेतृत्व में जीप जत्था करगहर पहुंचा

ETV News 24

RRB NTPC रिजल्ट धांधली एवं छात्रों के हुई लाठीचार्ज एवं पटना में छात्र एवं शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ एनएसयूआई छात्र

ETV News 24

Leave a Comment