ETV News 24
खगड़ियाबिहार

किसानों पर कातिलाना- कायरता पूर्ण हमला घोर निंदनीय , किसानों को 50 लाख रुपये मुआवजा दे सरकार – किरण देव यादव

खगड़िया/बिहार

# हरियाणा में किसानों पर जानलेवा हमला के खिलाफ मुख्यमंत्री खट्टर एवं प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन
# शहीद किसानों को 2 मिनट का मौन रख कर दी गई श्रद्धांजलि
# किसानों पर हमला अब बर्दाश्त नहीं – उमेश ठाकुर
# किसानों पर हमला मानवाधिकार का हनन – संजय सिंह
# किसान मजदूर का संगठित आंदोलन तेज हो – सुनील कुमार
# जबतक अन्याय होगा आंदोलन जारी रहेगा – आनंदराज

देश बचाओ अभियान के बैनर तले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन ज्ञानी चौक पर मथुरापुर में किया गया ! पुतला दहन आंदोलन हरियाणा के करनाल में सीएम खट्टर के निर्देश पर एसडीओ के आदेश पर पुलिसिया लाठीचार्ज , पुलिस दमन, दर्जनों किसान घायल, किसान का मौत एवं तीन कृषि बिल काला कानून के खिलाफ किया गया !
पुतला दहन व नुक्कड़ सभा में नेताओं ने मनोहर लाल खट्टर सरकार को एवं एसडीओ को बर्खास्त करने, शहीद किसान एवं घायल किसान को 50 लाख रुपये मुआवजा देने, तीन कृषि बिल काला कानून रद्द करने , न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, मजदूरों को जॉब एवं लेबर कार्ड देने , अनुदान की राशि भुगतान करने आदि मांगों के संबंधित नारा को बुलंद किया गया !
पुतला दहन के पश्चात नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला संयोजक सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया , वहीं पुतले को मुखाग्नि आजपा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने किया तथा सभा को राकंपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह , असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार , शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के जिला संयोजक आनंद राज ने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के करनाल में किसान के शांतिपूर्वक आंदोलन पर मुख्यमंत्री खट्टर के निर्देश पर तथा एसडीओ के आदेश पर पुलिस द्वारा जानलेवा लाठीचार्ज किया गया, जिसमें दर्जनों किसान घायल एवं एक किसान शहीद हो गए !
सभा में शहीद किसान के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया !
माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि किसानों के शांतिपूर्वक आंदोलन पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज करना शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है , उन्होंने दोषी सरकार व पदाधिकारी को बर्खास्त करने तथा शहीद व घायल किसान को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग किया !
आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा कि किसानों पर कायराना हमला बर्दाश्त नहीं की जायेगी !
राकांपा के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि किसानों पर हमला मानवाधिकार का हनन है, इसे सहन करेंगें !
असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार ने कहा कि किसान मजदूर एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आंदोलन तेज करें !
छात्र युवा नेता आनंद राज ने कहा कि जब तक देश में अन्याय होगा , आंदोलन तेज होगा !
आंदोलन में पंकज रजक, केदार पासवान , मोहम्मद साहब उद्दीन , मोहित पासवान , अमन कुमार , चंद्र देव शर्मा , साहिल कुमार , अशोक पासवान, राजा कुमार, रत्नदीप कुमार , रामजी ठाकुर, चमरु शर्मा, मनोज राम आदि ने भाग लिया !

Related posts

डीएम ने समस्तीपुर-उजियारपुर चुनाव को लेकर दी जानकारी

ETV News 24

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा भ्रमण के दौरान Dura-tech Cement Pvt. Ltd की निर्माणाधीन फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया

ETV News 24

अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (गन्ना) के तहत कल्याणपुर प्रक्षेत्र के प्रत्यक्षणों का निरीक्षण एवं मूल्यांकन राष्ट्रीय गन्ना प्रत्यक्षण व मूल्यांकन दल द्वारा मूल्यांकन

ETV News 24

Leave a Comment