ETV News 24
बिहारसुपौल

SP, मनोज कुमार, ने अंतरजिला लूट गिरोह का किया भंडाफोड़

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत राघोपुर थाना क्षेत्र में गद्दी चौक पर कैश लूट गिरोह का भंडाफोड़ करने की है।
सुपौल पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता।
पुलिस ने जिले में हुई लूट की घटना का उदभेदन करते हुए अंतरजिला लूट गिरोह का किया भंडाफोड़। जिसमे तीन शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।
SP, मनोज कुमार,बताया की पूर्व- 22-फरबरी को राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी कंपनी के कलेक्सन सर्विस एजेंट अजय यादव, को गोली मारकर कारीब नौ लाख तीस हजार रुपये लूट लिए थे। जिसके बाद घायल एजेंट अजय कुमार,की मौत भी हो गई।
इसी मामले में पुलिस ने टीम गठित कर वैज्ञानिक अनुसंधान कर उदभेदन करते हुए तीन शातिर अपराधीयों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अपराधी में 01,राजकुमार यादव, जो मतनाजा वार्ड नं0- 11- राघोपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है।
02,आलोक कुमार यादव, लतोना गद्दी वार्ड नं0-06-त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का रहनेवाला है।
दोनों जिला सुपौल है।
03,बाबुल यादव,गरहा रामपुर वार्ड नं0-08- शंकरपुर थाना क्षेत्र जिला मधेपुरा का रहनेवाला है।
तीनों शातिर अंतरजिला लूट गिरोह के पास से पुलिस ने लूट की करीब सवा दो लाख रुपए के साथ चार मोबाइल भी बरामद किया है।
साथ हीं SP, मनोज्ञ कुमार ने बताया की इस अंतरजिला लूट गिरोह का नेटवर्क सुपौल, मधेपुरा, अररिया, अन्य कई जिलों में फैला हुआ है।
इस गिरोह का सदस्य बाइक लेकर घुमघुमकर सुनसान जगहों को देखकर घटना को अंजाम देता है।
बाबुल यादव, एवं आलोक यादव, का आपराधिक इतिहास रहा है।
दोनों पर पूर्व में भी थानों में कांड दर्ज है।

Related posts

बिशनपुरा बालू घाट पर एक बार फिर पुलिस ने की छापेमारी

ETV News 24

बिक्रमगंज सीओ ने मृतक की पत्नी को चार लाख का दिया चेक

ETV News 24

समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष शंभू राय की गोली मारकर हत्या

ETV News 24

Leave a Comment