ETV News 24
बिहारसुपौल

DM, एवं SP, ने पंचायत चुनाव एवं जिले में आदर्श आचार संहिता,को लेकर रखी संयुक्त बैठक

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला सदर टी पी सी भवन सभागार में DM, एवं SP, ने जिले में पंचायत चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता को लेकर संयुक्त बैठक कर तैयारी में जुटने की है।
पंचायत निर्वाचन-2021-के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।
इसी बात के मद्देनजर रखते हुए DM, महेंद्र कुमार, एवं SP, मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताया की इस वार पंचायत निर्वाचन में चार पदों के लिए प्रतिनिधि का चुनाव होना है।
जैसे जिला परिषद, मुखिया, समिति, और वार्ड सदस्य, के लिए ईवीएम से मतदान किये जायेंगे।
जबकि दो पदों के लिए पंच और सरपंच के लिए बैलेट से मतदान कराए जाएंगे।
इस वार कुल-174-पंचायतों में चुनाव होगी।
मालूम हो कि जिले में कुल-181- पंचायत थी जिसमे से पिपरा, राघोपुर और त्रिवेणीगंज के सात पंचायत उत्क्रमित होकर अब नगर पंचायत और नगर परिषद का हिस्सा बन गया है।
लिहाजा-174-पंचायत में पंचायत चुनाव का कार्य होगा।
बताया गया कि जिले में कुल-10- चरणों मे चुनाव होंगे।
पहला चरण प्रतापगंज का-29- सितंबर को होगा।
दूसरा चरण में -08-अक्टूबर छातापुर, तृतीय चरण-20- अक्टूबर राघोपुर,
चौथा चरण-24-अक्टूबर बसन्तपुर, पांचवां चरण-03-नम्बर पिपरा,
छठा चरण-15-नम्बर त्रिवेणीगंज,
सातवां चरण-24-नम्बर सरायगढ़ भपटियाही,आठवां चरण-29-नम्बर किशनपुर, नवम चरण-08-दिसम्बर निर्मली मरौना, दशम चरण -12- दिसम्बर सुपौल,में है।
वहीं बाढ़ से प्रभावित इलाकों अभी रखा गया है बाद में चुनाव कराया जाएगा।
जिले में कुल-2506-मतदान केंद्र हैं।
सहायक मतदान केंद्र-79-है।
चलंत मतदान केंद्र-64-बनाए गए हैं।
जबकि अंतिम चरण में सुपौल में मतदान होंगे।
इसको लेकर व्यापक तैयारी कर ली गई है।
वहीं SP, मनोज कुमार, ने बताया की पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष, भय मुक्त, पूरे जिम्मेदारी के साथ मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रतिबद्ध है।
इसके लिए गैर समाजिक तत्व के लोगों पर नजर है।
कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है।
आदर्श आचार संहिता का पूर्णरूप से अनुपालन कराया जाएगा।

Related posts

कड़ाके की ठंड से बढ़ गई लोगों की परेशानी

ETV News 24

हथियार के साथ पांच गिरफ्तार

ETV News 24

स्व० ध्रुवनंदन तिवारी जी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री

ETV News 24

Leave a Comment