ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

केवीके के नेतृत्व में गाजर घास जागरूकता सप्ताह का आयोजन

बिक्रमगंज(रोहतास)/Etv News 24/शनिवार को केवीके बिक्रमगंज में गाजर घास जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया । जिस आयोजन को लेकर प्रभारी वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज ने बताया कि गाजर घास जिसे “पार्थेनियम” भी कहा जाता है । इसके उन्मूलन हेतु कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास द्वारा गांव परसा प्रखंड बिक्रमगंज में कार्यक्रम चलाया गया । प्रभारी वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज ने बताया कि गाजर घास जानवरों एवं मानव दोनों के लिए काफी नुकसानदेह होते हैं । इसके संपर्क में आने से जानवरों को त्वचा संबंधित कई बीमारियां हो जाती हैं । जानवरों द्वारा खा लेने पर इसके विषाक्त पदार्थ दूध में भी आ जाते हैं । यह अपने आसपास किसी भी दूसरे पौधों को पनपने नहीं देता है । एक पौधे के बीज से लाखों बीज उत्पन्न हो जाते हैं, जो हवा के सहारे काफी दूर तक फैल जाते हैं । इसका उन्मूलन बेहद आवश्यक है । साधारणतया यह पौधा वैसे जगहों पर पाया जाता है, जो खेती हेतु इस्तेमाल में नहीं लाया जा रहा है । सड़क एवं रेलवे पटरी के किनारे बहुतायत मात्रा में यह मिल जाते हैं । उद्यान वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने बताया कि इसका निदान वर्मी कंपोस्ट में इस्तेमाल कर अथवा साधारण कंपोस्ट में इस्तेमाल कर भी किया जा सकता है । उन्होंने इसके लिए ग्लाईसोफेट, 2-4 D इथाइल ईस्टर, अमोनियम सल्फेट इत्यादि रसायनों के छिड़काव की भी सलाह दी । इसे प्रति लीटर 15 ग्राम नमक पानी के घोल के छिड़काव से भी खत्म किया जा सकता है । कृषकों में अरविंद पांडेय , सुनील पांडेय, राज मंगल पांडेय, राजमोहन पांडेय, दिवाकर कुमार, सुबोध कुमार  इत्यादि सहित 20 किसान उपस्थित थे ।

Related posts

डालमियानगर में खुलेगा मॉडल कैरियर सेंटर टीसीएस से मिलेगा रोजगार

ETV News 24

पांच सौ दस पोखरों और तालाबों से जल निकासी पर अंचलाधिकारी ने लगाई रोक

ETV News 24

किसान नेता के तीसरी वरसी पर संकल्प सभा का आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment