ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

संझौली में बिजली चोरी के मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। रविवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा संझौली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बरौली गांव में छापेमारी कर बिजली चोरी करने के मामले में तीन लोगों पर प्रथमिकी दर्ज किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए संझौली कनीय विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि संझौली प्रखंड के बरौली गांव में कुछ लोगो के द्वारा टोका फंसाकर बिजली की चोरी की जा रही है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल का गठन करने के बाद बरौली गांव में छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान बरौली गांव में पाया गया कि श्री धर्मराज सिंह पिता-रामचंद्र सिंह तथा शिव शंकर सिंह, पिता-स्व. जगदेव सिंह के द्वारा शीर्ष कंपनी के एलटी विस्तार लाइन से अवैध रूप से टोका फंसाकर चोरी किया जा रहा था। बताते चले कि श्री धर्मराज सिंह तथा शिव शंकर सिंह के परिसर में छापेमारी दल पहुंच विद्युत कनेक्शन से संबंधित कागजात की मांग किया गया तो उनके द्वारा बिजली कनेक्शन से संबंधित कोई भी कागजात नही दिखाया गया। दोनों दोषियों पर दंडित राशि के रूप में 71352 रुपया आर्थिक दंड लगाया गया है। आगे बताते चले कि श्री जितेंद्र सिंह, पिता-राम बचन सिंह, ग्राम-बरौली का पूर्व से विद्युत संबंध है, जिसका उपभोक्ता संख्या 2236005790 है, उक्त विद्युत विपत्र पर पूर्व से बकाया राशि 17596 रुपए है तथा इनके द्वारा एल.टी. विस्तारित लाइन से एक फेज और अवैध रूप से टोंका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। दंडित राशि 12979 और बकाया राशि दोनों को समायोजित कर 30575 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। उक्त तीनों दोषियों के विरुद्ध संझौली थाना में बिजली चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा आंशिक रूप से तार को भी जब्त कर लिया गया है।

Related posts

मुंशी हत्याकांड का एफआईआर दर्ज कर हत्यारे की गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ETV News 24

जाति आधारित गणना के लेकर खानपुर में प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

ETV News 24

गरीबों के लिए वरदान स्वरुप् बना तिलौथू का कपड़ा बैंक

ETV News 24

Leave a Comment