ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

बीपीएससी की परीक्षा में सफल मनोज कुमार गुप्ता को किया गया सम्मानित

सासाराम मनोज कुमार गुप्ता बक्सर से चलकर डिएसपी सासाराम के रिडर संजय कुमार गुप्ता के पास पहुचकर आशिर्वाद लिए साथ ही रिडर ने बीपीएससी में परचम लहराने पर मनोज कुमार गुप्ता को सम्मानित किया श्यमलाल सिंह सब इसंपेक्टर बक्सर अपराध अनुसंधान ने कहा कि
सच कहा गया है कि होनहार वीरवान के होत चिकने पात अगर जीवन में कुछ अच्छा करने को होता है तो कामयाबी भी उस दिशा में अग्रसर होती रहती है इसी कामयाबी को इस बार भी जिले के प्रतिभावान मनोज ने हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है।बीपीएससी 64वीं की जारी रिजल्ट में जिले के बहुत सारे प्रतिभाशाली प्रतियोगी छात्रों को सफलता हाथ लगी है।उसी में अंचलाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। यह सफलता तीसरी कोशिश में मिली है। सफलता पाने पर माता-गीरजा देवी,
पिता-रामेश्वर प्रसाद गुप्ता व परिवार के अन्य सदस्य फूले नहीं समां पा रहे हैं। कोई मिठाई खिला तो किसी ने आरती उतार अपनी खुशी का इजहार किया।वहीं गांव-नई बाजार(बक्सर)समेत जिले का नाम रोशन किया और 655वां रैंक हासिल की। यह अपने पिता एवं परिवार को रोल मॉडल के. रूप में जानते हैं। मनोज कुमार दो हजार तेरह में टेट पास कर एम.पी हाई स्कूल बक्सर में शिक्षक के पद पर बहाल हुए। विद्यालय के बच्चे भी बहुत खुश हैं।
वहीं अरविंद कुमार शिक्षक ने बताया कि परिश्रम से कभी हार नहीं मानना चाहिए कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।मौके पर उपस्थित
विजय कुमार शिक्षक,डिएसपी रिडर राम जी यादव,दीपक कुमार गुप्ता,जमीन व्यसायिक मुकेश पाठक,ज्वेलर्स व्यसायिक जयप्रकाश सिंह,अरविंद कुमार,कमलेश प्रसाद गुप्ता, विजय कुमार यादव,अमित कुमार गुप्ता,अंश कुमार,दिपावली कुमारी

Related posts

सातनपुर में नाबालिग श्वेता के साथ गैंगरेप और हत्या की घटना को उजियारपुर थाना अध्यक्ष छुपा रहे हैं -भाकपा (माले)

ETV News 24

पूसा प्रखंड के मोरसंड पंचायत के मुखिया व मुखिया पति की मनमानी व योजनाओं में लूट के खिलाफ लाॅकडाउन का पालन करते हुए माले का भूख हड़ताल

ETV News 24

समस्तीपुर नगर निगम की कार्यशैली के खिलाफ आंदोलन होगा

ETV News 24

Leave a Comment