ETV News 24
खगड़ियाबिहार

भाकपा माले ने 14 सूत्री मांगों को लेकर कई स्थानों पर किया धरना प्रदर्शन

खगड़िया बिहार/किरण देव यादव

गैरमजरूआ खास जमीन का रजिस्ट्रेशन एवं मोटेशन करने का आदेश तथा फसल क्षति पूर्ति जल्द दे सरकार

भाकपा माले के देश व्यापी आह्वान पर 14 सूत्री मांगों के समर्थन में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अलौली , आवास बोर्ड , इस्माइल नगर , बहादुरपुर, कोठिया , मानसी , अमनी, गोगरी, चौथम,में धरना दिया गया ।
अलौली में धरना का नेतृत्व भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ,आवास बोर्ड में शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयोजक आनंद राज, इस्माइलपुर में असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, बलुवाही में अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार , मानसी अमनी में महिला मुक्ति संगठन के नेत्री मूंगा देवी रंजू कुमारी नीतू देवी सीमा कुमारी ने नेतृत्व किया ।
माले नेता किरण देव यादव ने महामहिम राज्यपाल एवं राष्ट्रपति से मांग किया कि तीन कृषि बिल काला कानून रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, गैरमजरूआ खास जमीन का रजिस्ट्री एवं मोटेशन करने , मेघौना हॉस्पिटल को जल्द चालू करने , अलौली देवघट्टा रोड का जल्द निर्माण करने , किसानों को मक्का केला फल का क्षतिपूर्ति देने , कोरोना के आड़ में आम जनता का अधिकार छीनने पर रोक लगाने , शोषण दमन पर रोक लगाने , जिले में बढ़ रहे अपहरण हत्या बलात्कार राहजनी पर रोक लगाने का मांग किया है ।
भाकपा माले नेता किरण देव यादव ने कहा कि बिहार के डबल इंजन की नीतीश मोदी सरकार तथा केंद्र के मोदी सरकार आम जनता का अधिकार छीन पूंजीपतियों के हित में कानून बनाकर शोषण दमन तानाशाही की सरकार चला रही है , जिसका भाकपा माले पुरजोर विरोध करती है । यदि बिहार एवं केंद्र की सरकार जनता को अधिकार से वंचित करेगी तो आगामी आंदोलन तेज वह उग्र किया जाएगा।
माले नेता आनंद राज , सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार , रंजू कुमारी , नीतू कुमारी, सीमा देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि मध्यप्रदेश में 5 किसानों की हत्या के शहादत दिवस पर 6 जून को देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया जाएगा । नेताओं ने अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया ।
धरना में किसान नेता राजकिशोर यादव, अमरजीत कुमार , टुनटुन दास, सुरेश कुमार, विकास यादव , इंदु पोदार, प्रेम कुमार , संजय कुमार, पंकज कुमार, मिथिलेश कुमार आदि ने सक्रिय भाग लिया ।

Related posts

25 नवम्बर को होने वाली कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर रालोजपा परिवार कि बैठक सम्पन्न

ETV News 24

68 वर्षीय महिला की नदी में नहाने के क्रम में डूबने से हुई मौत

ETV News 24

छात्र छात्राएं पहुंचे शिक्षिका के घर शनिवार को बस्ते के बोझ से मुक्ति पर‌ किया खुशी का इजहार

ETV News 24

Leave a Comment