ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में विधायक पर हमला नही हुआ,गाड़ी साइड करने को लेकर गार्ड,ड्राईवर से हुआ था विवाद दूसरे पक्ष से केस

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में सीपीआई विधायक पर हुए हमले को लेकर रविवार को दिनभर शहर का सियासी माहौल गरम रहा है। इसको लेकर रविवार को जहाँ वामपंथी दलों ने धरना प्रदर्शन किया और इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं शाम होते – होते मामला जानलेवा हमला से आपसी विवाद में तब्दील हो गया।
इस मामले में विधायक अजय कुमार के बॉडीगार्ड और चालक पर भी एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
वहीं समस्तीपुर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने एक प्रेस रिलीज जारी कर पुरे मामले की निष्पक्ष से जाँच कर कार्रवाई की बात बतायी है।
उन्होंने कहा है कि इस मामले में अभियुक्त पक्ष की ओर से भी एक प्राथमिकी दर्ज़ करायी गयी है। जिसमे कबीर आश्रम स्टेशन रोड निवासी सोनी देवी, पति – संजय कुमार प्रसाद उर्फ भोला के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड 112 /21 दर्ज़ की गयी।
जिसमे रविवार को विधायक के अंगरक्षक और चालक सहित अन्य समर्थकों के द्वारा 7 वर्षीय तेजस्वी यादव उर्फ अंश के घर के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है।
वहीं बताया गया है कि विधायक ने सूचित किया है कि जितवारपुर के सोनेलाल ढ़ाला निवासी राहुल कुमार का नाम कंफ्यूजन में चला गया है। एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के सरकारी मोबाइल पर विधायक अजय कुमार के द्वारा बताया गया कि गलती से राहुल कुमार ( जितवारपुर ) का नाम दे दिया गया है। इसे गिरफ्तार नहीं किया जाए।
घटना के तफ्तीश में जुटी पुलिस : उन्होंने कहा कि उक्त दोनों कांडों के अनुसंधान के क्रम में ज्ञात है कि अभियुक्त पक्ष के टाटा टियागो गाड़ी एवं विधायक के स्कॉर्पियो गाड़ी को साइड करने को लेकर विधायक के अंग रक्षक सिपाही अनिल राम, चालक तथा द्वितीय पक्ष के कबीर आश्रम निवासी राहुल कुमार के बीच मारपीट एवं गाली-गलौच की घटना हुई है। दोनों कांडों का अनुसंधान एवं कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

भीषण अगलगी में एक बच्ची समेत कई मवेशियों की आग में जलने से हुई दर्दनाक मौत

ETV News 24

पत्नी आशा रानी के निधन पर पूर्व विधायक रामबालक सिंह फुटफुट कर रो पड़े

ETV News 24

विभिन्न गांवों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बीच बाल शोषण के विरुद्ध अभियान का शुभारंभ मंगलवार को किया गया

ETV News 24

Leave a Comment