ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार को 2021-2022 में 11.50 लाख आवास योजना का मिला लक्ष्य :प्रभारी मंत्री श्रावण कुमार

*प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।*

वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार को सबसे अधिक 11 लाख 49 हजार 947 आवास का मिला लक्ष्य-
-श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार।
पटना,

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बिहार राज्य को देश भर में सबसे अधिक 11 लाख 49 हजार 947 आवास का आवंटन उपलब्ध कराया गया है। ये बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने बतायी ।
ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार ने बताया कि बिहार राज्य के गाँव के गरीब आवास विहीन योग्य परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने हेतु अनुदान राशि के रूप में 1 लाख 20 हजार रूपये एवं उग्रवाद प्रभावित 11 आई0ए0पी0 जिलों में 1 लाख 30 हजार रूपये दिये जाते हैं जिसमें 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार के द्वारा तथा 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। वर्ष 2022 तक ’सबके लिए आवास’ को लक्ष्य बनाकर इस योजना पर काम किया जा रहा है। इसी के आलोक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिहार को केन्द्र से इस योजना के तहत 11 लाख 49 हजार 947 आवास का आवंटन दिया गया है जो किसी अन्य राज्य की तुलना में सबसे अधिक है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बनाये गये स्थायी प्रतीक्षा सूची के सभी परिवारों को बिहार में आवास उपलब्ध कराया जा चुका है किन्तु सर्वेक्षण में लगभग 32 लाख 57 हजार 990 ऐसे परिवार पाये गये थे जिनका नाम स्थायी प्रतीक्षा सूची में अंकित नहीं था, ऐसे परिवारों की सूची करीब 3 वर्ष पूर्व केन्द्र सरकार को आवास एप प्लस पर भेजा गया था जिसमें से लगभग 30 लाख 81 हजार 494 परिवार योग्य पाये गये एवं 1 लाख 53 हजार 847 परिवार आयोग्य पाये गये। आवास एप प्लस पर दर्ज ऐसे परिवारों के लिए ही वर्त्तमान वित्तीय वर्ष का भौतिक लक्ष्य दिया गया है। विभाग द्वारा जल्द ही सभी जिलों को लक्ष्य का उपावंटन कर दिया जायेगा। विभागीय मंत्री ने इसी क्रम में बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रारंभ होने के उपरान्त बिहार को वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के लिए समेकित रूप से 11 लाख 76 हजार 947 आवास, वित्तीय वर्ष 2018-19 में कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 13 लाख 2 हजार 259 आवास एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 में 7 लाख 82 हजार 102 आवास का लक्ष्य दिया गया था। वित्तीय वर्ष 2021-22 के 11 लाख 49 हजार 947 आवास को मिलाकर वित्तीय वर्ष 2016-17 से अबतक राज्य को कुल 44 लाख 10 हजार 925 आवास का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ।
ग्रामीण विकास मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 11 लाख 49 हजार 947 आवास का लक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी के प्रति आभार प्रकट किया तथा कहा कि आशा करता हूँ कि इसी प्रकार बिहार के गरीबों के कल्याण पर उनकी विशेष कृपा दृष्टि बनी रहेगी।

Related posts

समस्तीपुर नगर निगम के तरह ताजपुर नगर परिषद भी दो वर्ष का टैक्स माफ़ी का प्रस्ताव पारित करे- सुरेंद्र

ETV News 24

कल्याणपुर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 के निमित कल्याणपुर प्रखंड के समस्तीपुर – दरभंगा सीमा पर बनाए गए बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया

ETV News 24

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी के घर नाटकीय ढंग से चोरी, चाचा ने दर्ज कराई प्राथमिकी

ETV News 24

Leave a Comment