ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी के घर नाटकीय ढंग से चोरी, चाचा ने दर्ज कराई प्राथमिकी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के झारखंड राज्य के परिवहन सचिव राजेश कुमार शर्मा के पैतृक गांव झहूरी मैं अज्ञात चोरों ने बड़े नाटकीय ढंग से घर में घुसकर गोदरेज की बिछावन पर रखी चाबी से अलमारी खोलकर लॉकर में रखें सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी लेकर फरार हो गए। घटना के संबंध में चाचा मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मेरी पत्नी छत पर घरेलू कार्य करवा रही थी, नीचे पिछला दरवाजा खुला था,उसी का फायदा उठाकर रविवार की लगभग 4 5 के बीच शाम चोर घर में घुस कर बिछावन से चाबी का फायदा उठाते हुए चुपके से अलमीरा खोलकर सभी जेवरात सामान लेकर फरार हो गए। जब मेरी पत्नी छत से नीचे उतरी देखा चाबी का गुच्छा अलग-थलग रखा है शंका होते ही गोदरेज खोलकर देखी तो जेवरात गायब थे। पुलिस को सूचना सोमवार के सवेरे दी गई। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने श्वान दस्ता के माध्यम से सुराग पाना चाहा श्वान दस्ता सफल रहा। चाचा मनोज कुमार शर्मा ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई । लगभग लगभग 10 लाख से ऊपर के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए ।पुलिस अग्रसर कार्रवाई में जुट गई।

Related posts

गौरी लंकेश सच्चे अर्थों में बेबाक निडर प्रखर क्रांतिकारी पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता थे – किरण देव यादव

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के बिथान प्रखंड क्षेत्र में रविवार को 10 केन्द्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के अंतर्गत लदौरा मैं पायोनियर कंपनी के द्वारा लक्ष्मण सिंह के दरवाजे पर आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment