ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कल्याणपुर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 के निमित कल्याणपुर प्रखंड के समस्तीपुर – दरभंगा सीमा पर बनाए गए बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 के निमित कल्याणपुर प्रखंड के समस्तीपुर – दरभंगा सीमा पर बनाए गए बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा तत्परता से इस चेक पोस्ट पर आदर्श आचार संहिता को देखते हुए गहन जांच करने का निर्देश दिया गया।इसके बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा कल्याणपुर प्रखंड के खरसंड पूर्वी पंचायत में पंचवटी चौक पर लगाए गए चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया गया एवम गहनता से जांच करने का निर्देश दिया गया।इसी क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरगामा पंचायत
बरहेट्टा ,कल्याणपुर का निरीक्षण किया गया। इस विद्यालय में मतदान केंद्र स्थित है। प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर के द्वारा बताया गया की इस मतदान केंद्र पर 1483 मतदाता हैं। पूछने पर प्रधानाध्यापक के द्वारा कोई समस्या नही बताई गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा इस विद्यालय में नव पदस्थापित 5 शिक्षकों से भी उनके द्वारा कराए जा रहे पठन पाठन के बारे पूछताछ की गई। निरीक्षण के अगले क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खजुरी कल्याणपुर का निरीक्षण किया गया। इस परिसर में ,4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके चहारदीवारी के छूटे हुए अंश भाग में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। चुकी इस विद्यालय का परिसर बड़ा है,को देखते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा इसमें पेड़ पौधा लगवाने तथा साइकिल एवम मोटरसाइकिल को सुरक्षित रखने के लिए शेड बनाने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया।अंत में जिला पदाधिकारी के द्वारा आमस दरभंगा पथ पैकेज 4 का निरीक्षण करने के बाद रैयतों के लंबित मुवावजा का शीघ्र भुगतान करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया। इस पथ में क्लियरिंग एंड ग्रूमिंग कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 कल्याणपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवम थानाध्यक्ष कल्याणपुर उपस्थित थे ।

Related posts

चकमेहसी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो को गिरफ्तार

ETV News 24

जैविक कॉरिडोर प्रशिक्षण द्वितीय अजना पैक्स गोदाम परिसर

ETV News 24

सीआरपीएफ ने डॉग स्क्वायड के सहारे शुरू की सघन छापेमारी

ETV News 24

Leave a Comment