ETV News 24
देशबिहाररोहतास

सीआरपीएफ ने डॉग स्क्वायड के सहारे शुरू की सघन छापेमारी

प्रीति कुमारी नौहट्टा

रोहतास जिला के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में केन बम बरामद होने के बाद सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सुभाष चंद्र झा के नेतृत्व में सीआरपीएफ 47वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार से विशेष सघन छापेमारी शुरू की। सीआरपीएफ के जवान क्षेत्र के सड़क व जंगल में मेटल डिटेक्टर और डॉग स्कावयड के साथ कांबिग ऑपरेशन चलाया।कार्रवाई के दौरान सख्ती बरतते हुए तिअरा कला से मटियांव तक का हर पुल पुलिया के पास सघन जांच की गई। खोजी कुत्ता के माध्यम से पुल के अंदर, बाहर तथा आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चला। जंगल में नक्सलियों के पूर्व संभावित ठिकाने पर भी सर्च किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो माओवादियों के एक शीर्ष नेता ने कुछ दिनों पूर्व जंगल का दौरा किया था। संभावना है कि शक्तिशाली बारूदी सुरंग लगाने के पीछे उसी का हाथ हो सकता है। असिस्टेंट कमांडेंट ने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस सभी बिदुओं पर गहराई से जांच कर कार्रवाई कर रही है।

Related posts

Cops take seized SUV for joyride; owner tracks car, locks them inside for 3 hrs

admin

शराब माफिया एवं सत्तापक्ष के इशारे पर प्रदेश राजद नेता प्रखंड प्रमुख पवन पासवान के पुलिस ने किया अभद्र व्यवहार

ETV News 24

रोसड़ा में मोदी जी के मन की बात मंडल के लगभग 100बूथों पर बूथ कमिटी एवं सप्तऋषियों के द्वारा सुना गया

ETV News 24

Leave a Comment