ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

भारत में दिखेगा आज मुन चंद्र ग्रहण

रोहतास ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

भारत में ये ग्रहण दोपहर 3 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर 6 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. इस दौरान चांद 15 गुना अधिक चमकीला और 7 गुना ज्यादा बड़ा दिखेगा.
क्या वाकई तबाही लाएगा ये ग्रहण?कई लोगों का कहना है कि जब भी सुपर मून या ब्लड मून आता है, तब पृथ्वी पर तबाही आती है. सुपर मून के दौरान पृथ्वी पर भूकंप, ज्वालामुखी फटने या सुनामी के आने का असर होता है, ऐसा कहा जाता है. हालांकि, इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है लेकिन फिर भी इस बार भारत में इस ग्रहण के दौरान देश तूफ़ान का सामना करेगा.
भारत में नहीं दिखेगा ब्लड मून
दुनिया के कई हिस्सों में लोग सुपर ब्लड मून देख पाएंगे. हालांकि, भारत में इसके दिखने के चान्सेस नहीं है. भारत के ज्यादातर पार्ट्स में इस दौरान चांद पूर्वी क्षितिज से नीचे होगा. इस वजह से देश के लोग ब्लड मून को नहीं देख पाएंगे. यहां लोगों को आंशिक रूप से ग्रहण दिखाई देगा. हालांकि, शाम के वक्त रहा तो कुछ जगहों पर शायद लोग ब्लड मून देख पाएंगे.

Related posts

पड़ोसी ने बिस्कुट देकर बहला-फुसलाकर 8वर्षीय बच्चे के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार हुआ गिरफ्तार

ETV News 24

अज्ञात वाहन की ठोकर से एक की मौत रमजान को लेकर लोगों ने पोस्टमार्टम नहीं होने दिया

ETV News 24

कुपोषण को भगाने के लिए पोषणयुक्त आहार जरूरी:- एसडीम

ETV News 24

Leave a Comment