ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

कुपोषण को भगाने के लिए पोषणयुक्त आहार जरूरी:- एसडीम

एसडीएम ने तीन भूतपूर्व सैनिक को अंगवस्त्र व पौधे देकर किया सम्मानित,

रिपोर्ट:- धर्मेंन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत मानपुर पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय में शुक्रवार को सामेकित बाल विकास विभाग के तत्वाधान में पोषण मेला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन बिक्रमगंज एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह व सीडीपीओ शशी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। राजकीय बुनियादी विद्यालय के छात्राओं के द्वारा पोषण मेला में आए हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिसे सुन आगंतुक अतिथि भावविभोर हो गए।

विद्यालय के छात्राओं के द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए पोषण से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के स्लोगन बनाया गया था। जिस स्लोगन को देख आए हुए आगंतुक अतिथियो ने काफी बखान किया। इस दौरान एसडीएम व प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के रकसिया निवासी रामाकांत पांडेय, सत्येंद्र पांडेय व कझाई निवासी महेंद्र पांडेय भूतपूर्व सैनिक को अंगवस्त्र व हरे पौधे देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने लोगो को संबोंधित करते हुए कहा कि कुपोषण को भगाने के लिए पोषणयुक्त आहार लेना बहुत जरूरी है। हमलोगों को अपने भोजन में मोटा अनाज व प्रोटीन युक्त आहार का प्रयोग करना चाहिए। पोषण मेला सरकार के द्वारा चलाया जा रहा एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इसके अंतर्गत सभी को जागरूक करना है। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारीयों ने कुपोषण भगाने व पोषण हेतु जागरूकता फैलाने के लिए पोषण मेला में उपस्थित सेविकाओं एवं स्थानीय लोगो को विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। उक्त मेले में छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया गया,गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई, एवं सेविकाओं द्वारा बनाये गये व्यंजन व पकवान की गुणवक्ता को परखने के लिए अधिकारियों के द्वारा स्वाद भी चखा गया। इस अवसर पर सेविकाओं को उनके द्वारा बनाये गए स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
सीडीपीओ ने कहा कि सभी सेविका एवं सहायिका उक्त जागरूकता अभियान को अपने अपने पोषक क्षेत्र में फैलायें किसी तरह की लापरवाही न बरतें। मौके पर सीडीपीओ शशी कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी, निर्मला कुमारी, प्रखंड समन्वयक रिंकी कुमारी,
सेविका कुमारी पुष्पा, सुधा देवी, रेखा देवी, रम्भा देवी, देवंती देवी, अर्चना देवी, रीता कुमारी, मीरा देवी, लीला देवी, सितम्बरा देवी, उर्मिला देवी, लालती देवी, कंचन देवी, मीना देवी , उर्मिला देवी, राजकुमारी देवी, अंजू कुँवर मानपुर पंचायत के मुखिया अनिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि राकेश पांडेय उर्फ चुन्नु पांडेय, वार्ड 6 के सदस्य सह विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रिमानुद्दीन अंसारी, विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव कंचन देवी, राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं समस्त शिक्षक ग्रामीण जनता अवध बिहारी पासवान, भीखम देव पासवान, धनजी पासवान, ओमप्रकाश पांडेय, सुनील पांडेय, रामाशंकर पांडेय, राजेन्द्र पांडेय के अलावे स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

मारपीट में 6 जख्मी सामुदायिक अस्पताल में इलाज

ETV News 24

अनुमंडल के बिक्रमगंज ,सूर्यपुरा एवं गोडारी पीएचसी में दिया गया कोविड -19 का वैक्सीन

ETV News 24

दुर्गापूजा मे सख्ती से लागु होगा सरकारी दिशा-निर्देश।इस दौरान 144 धारा लागु पूजा के दोरान डीजे पर लगा पाबंदी

ETV News 24

Leave a Comment