ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

कछवा पुलिस ने विदेशी शराब लदे ट्रक व चालक को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:- धर्मेंन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के कच्छवां थाना मोड के समीप से स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब से लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत धनाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम खासर निवासी गोविंद कुमार पिता नवला राम बताया जाता है। बरामद ट्रक में 4171 लीटर विदेशी इम्पेरियल ब्लू शराब लदा हुआ था। इस संबंध में बिक्रमगंज एसडीपीओ शशिभूषण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि नासरीगंज की तरफ से विदेशी शराब से भरा एक ट्रक आने वाला है जिसको लेकर सुबह से ही पुलिस सक्रिय थी। जैसे ही शराब से लदा ट्रक कछवां थाना मोड पहुंचा चारों तरफ से जाल बिछाये पुलिस ने ट्रक को रोका उसके बाद ट्रक की तलासी ली तो उसमें शराब भरा पड़ा मिला। जिस ट्रक के पिछले भाग व ऊपरी भाग में जलावन का लकड़ी लदा हुआ था ताकि किसी को शराब कि भनक नही लगे।

पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। ट्रक के बीच भाग में लोहे के एंगल से बड़ा बॉक्स बनाया गया था जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटी रखी हुई थी। ट्रक की बनावट को देखने से पता चलता है कि अवैध कार्य के लिए ट्रक में इस प्रकार का बॉक्स विशेष रूप से बनाया गया था। बताया गया कि कछवां थाना मोड़ से शराब से भरा एक ट्रक को जब्त किया गया है। जिसमे कुल 4171 लीटर विदेशी इम्पेरियल ब्लू शराब बरामद हुआ है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, तथा उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीपीओ ने बताया की शराब लदा ट्रक पंजाब से आ रहा था, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है। जिसके चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ट्रक में इंपीरियल ब्लू नामक विदेशी शराब लदा था जिसमें 750 एमएल का 162 पेटी, 375 एमएल का 246 पेटी और 180 एमएल का 56 पेटी बोतल में बंद विदेशी शराब थी । चालक के पास से वीवो कम्पनी का एक मोबाईल जब्त किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार चालक से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी टीम में कच्छवां थानाध्यक्ष मितेश कुमार, सिपाही बिट्टू कुमार व रंजन कुमार शामिल थे।

Related posts

माकपा का 16 को होने वाला धरना को लेकर बैठक की गई

ETV News 24

भूतपूर्व रेल मंत्री स्व0 ललित नारायण मिश्र का मनाया गया 47,वां पुण्यतिथि

ETV News 24

कड़कड़ाती धूप से वृद्ध की मौत

ETV News 24

Leave a Comment