ETV News 24
देश

तौउते चक्रवात को देखते हुए 20 मई तक समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होगी

कोटा सौरभ सोनी । तौउते चक्रवात को देखते हुए यातायात प्रभावित होने की आंशका के मध्येनजर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए बनाये गये खरीद केन्द्रों पर 20 मई तक किसानों से अपनी उपज नहीं लाने का अनुरोध किया गया है।
जिला रसद अधिकारी गोवर्धनलाल मीणा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जिले में तेज हवाओं एवं बादल गर्जरना के साथ मध्यम से भारी बारिश की एडवाईजरी जारी की गई हैं। ऐसे में यातायात प्रभावित होने की आंशका एवं खरीद केन्द्रों पर बारिश के दौरान गेहूं के भीगने की संभावना को देखते हुए 20 मई तक किसानों को खरीद केन्द्रों पर जीन्स नहीं लाने का अनुरोध किया गया है।

Related posts

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की महिला समाज की नेत्री कामरेड निशा शर्मा के आज निधन हो गया

ETV News 24

नही रहे धोनी का रोल करने वाले सुशांत

ETV News 24

स्कूल बंद होने से अभिभावक हो रहे परेशान

ETV News 24

Leave a Comment