ETV News 24
देश

अस्पतालों में 615 क्यूसिक मीटर क्षमता के लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

कोटा सौरभ सोनी । स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा बैडों की क्षमता के अनुसार चिकित्सा संस्थानवार ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कार्य योजना बनाकर जिला प्रशासन को प्रस्तुत की गई हैं।
जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि स्वायत्त शासन मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में अस्पतालवार विस्तृत कार्य योजना तैयार करवाई गई है जिसे नगर विकास न्यास के माध्यम से शीघ्र ही स्थापित कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने अस्पतालवार ऑक्सीजन की उपलब्धता का प्लान तैयार किया है।
ये लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
मेडिकल कॉलेज में 48 क्यूसिक मीटर के 4 एवं 30 क्यूसिक मीटर के 2 प्लांट लगेंगे। एमबीएस चिकित्सालय में 48 क्यूसिक मीटर के 4, जे.के.लोन चिकित्सालय में 48 क्यूसिक मीटर के 2, सेटेलाइट अस्पताल रामपुरा में 30 क्यूसिक मीटर के 1, दादाबाडी, विज्ञान नगर एवं कुन्हाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 15-15 क्यूसिक मीटर प्रतिघंटा ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता के प्लांट स्थापित किये जायेंगे।

Related posts

ज़िला में अपराधियो का बोलबाला,खाकी की भय हुई खत्म

ETV News 24

आवेदन देने, मिलकर शिकायत करने के दो महीने बाद भी तारा चापाकल ठीक नहीं करा पाई पीएचईडी- सुरेन्द्र

ETV News 24

दो बाइक की आमने सामने की टक्कर,दो घायल,एक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment