ETV News 24
देशबिहाररोहतास

स्कूल बंद होने से अभिभावक हो रहे परेशान

करगहर–कोरोना महामारी को लेकर चार माह के लम्बे समय से स्कूल -कॉलेज बंद रहने के कारण विद्यार्थी घर में रहने का विवश है ।वह ज्यादा समय खेलकूद या इधर उधर घूमकर गुजार रहे है । छह घंटे विद्यालय में रहने वाले बच्चें अब चौबीस घंटे घर पर रह रहे है इसलिए माँ-बाप के लिए सिर्द बन गए है उनको संभालना कठिन हो रहा है।अभिभावक राम बाबु गुप्ता,विनोद साह,बिजय गुप्ता, मुमताज़ राईन,शंकर दास,दीपक दास,पिंटू चौधरी ने बताया कि बच्चों की पढाई के साथ उनका भविष्य भी चौपट हो रहा है ।खास कर उन गरीब बच्चों के हो रहा है जो मजदूर परिवार के बच्चों है।उनका समय ईधर उधर गुजर कर वित रहा है। क्योंकि उनके माता-पिता के पास उतना पैसा नही है कि वे ऑनलाईन पढा़ई करा सकें।उनके पास पैसा नही है।और न उनके अभिभावक टयूटर रख सकते है।इससे उनका शैक्षणिक गतिविधि ठप है।बहुत बच्चों ऐसे गरीब परिवार से है कि उनके घर आनलाइन पढाई करने की सुविधा नही है।ना मोबाइल है।

Related posts

पूर्व मंत्री स्व0 मिथिलेश कुमार सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री

ETV News 24

बकरीद को ले दोनों थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च

ETV News 24

समस्तीपुर में छात्रा की अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment