ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

कोरोना का तांडव जारी, फिर हुई आठ की मौत, पॉजिटीव मामले मात्र 93

सासाराम

जिले में कोरोना का तांडव पिछले 40 दिनों से लगातार जारी है। कोरोना प्रभाव तेजी से आमलोगों को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है। अप्रैल से लेकर मई के दूसरे सप्ताह के अंत तक जिस तरह जिला में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, उससे स्थिति चिंताजनक हो सकती है। शुक्रवार को जिला में कोरोना से आठ लोगों की मौत हो गई। इसमें पांच इलाजरज मरीजों की मौत तो सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में हुई। दो मरीजों की मौत एनएमसीएच में हो गई। वहीं एक मरीज की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में हो गई। राहत की बात रही कि शुक्रवार को मात्र 93 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। वहीं सुखद सूचना यह भी है लगातार आठवें दिन 200 से अधिक लोग कोरोना से ठीक हुए। शुक्रवार को कुल 249 लोग स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से घरों की ओर रवाना हुए। शुक्रवार को आने वाली कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट में शहर के साथ कई प्रखंडों से गांवों के लोग की रिपोर्ट शामिल है। जिले में कोरोना से लगातार हो रही मौत के बाद यह आंकड़ा 249 तक पहुंच गई है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस कुछ कम होकर 1342 हो गई है।

Related posts

पंचायत के विकास योजनाओं का जायजा अंचलाधिकारी ने ली

ETV News 24

अब नेताजी एक्सप्रेस के नाम से चलेगी यह ट्रेन जारी हुआ निर्देश

ETV News 24

जकी अहमद आरजू राजद जिला महासचिव

ETV News 24

Leave a Comment