ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला मे हसनपुर में दूधपुरा बाजार किराना व्यवसाई मुकुंद लाल गोलीकांड में 6 अपराधी गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर। जख्मी दुकानदार मुकुंद लाल के भाई राकेश लाल ने हसनपुर थाना में लिखित दीया आवेदन के आधार पर हसनपुर थाना कांड संख्या 97/2021 धारा 307/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट धारा में केस दर्ज किया गया था। घटना के उद्भेदन पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा टीम गठन किया गया जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शाहरियार अख्तर के नेतृत्व में हसनपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सहायक अवर निरीक्षक योगेंद्र सिंह हसनपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार विभूतिपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी साइबर सेल के सिपाही अरविंद कुमार को शामिल कर टीम बनाया गया । वहीं टीम के सदस्यों के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं सीसी टीवी फुटेज मैं आए अपराधियों के हुलिया के आधार पर गठित टीम द्वारा लगातार छापामारी किया जा रहा था। इसी क्रम में दूधपुरा बाजार से सुपारी देकर हत्या कराने वाला व्यक्ति विकास कुमार उम्र 30 वर्ष पिता ओमप्रकाश लाल साकिब दूधपुरा बाजार थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया उसके द्वारा इस घटना में संलिप्त आ स्वीकार किए इसमें दो लाख रुपैया देकर किराना व्यवसाई मुकुंद लाल की हत्या की साजिश रचे थे ।दिनांक 13/5/21 समय 9:00 बजे रात्रि में हसनपुर थाना अंतर्गत मंगलगढ़ मैदान में अपराध की योजना बनाते हुए 6 अपराधी को अवैध अग्नि शास्त्र एवं घटना में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल को छापामारी कर बरामद किया गया ।तथा दो अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। 6 गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा मुकुंद लाल गोलीकांड की घटना में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार किए हैं जिसमें विकास कुमार उम्र 30 वर्ष पिता ओमप्रकाश लाल साकिन दूधपुरा बाजार थाना हसनपुर दूसरा शूटर राहुल कुमार उर्फ पनिया उम्र 21 वर्ष पिता गोपाल प्रसाद सिंह पल्सर मोटरसाइकिल चालक मनु कुमार उर्फ अनु कुमार उम्र 20 वर्ष पिता ललन सिंह दोनों साकिन साख मोहन थाना विभूतिपुर 4 था सूटर मनीष कुमार उम्र 19 वर्ष पिता राजकुमार महतो पांचवा राजू कुमार उम्र 20 वर्ष पिता लक्ष्मण दास दोनों साथ में हीरमिया छठा मुकेश पासवान उम्र 25 वर्ष पिता रामसेवक पासवान साकिन पांचो पुर थाना तीनों रोसड़ा बरामद देसी कट्टा दो गोली जिंदा 4 पल्सर मोटरसाइकिल एक काला एवं लाल रंग का घटना में उपयोग किया गया मोबाइल 6 छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा शहरियार अख्तर नेतृत्वकर्ता थानाध्यक्ष हसनपुर पंकज कुमार थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी थाना विभूतिपुर सहायक निरीक्षक योगेंद्र सिंह हसनपुर थाना सिपाही अरविंद कुमार डीआईयू शाखा समस्तीपुर सशस्त्र बल शामिल थे इस घटना में राकेश एवं बम बम फरार है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर ने बताया जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा पूर्व में भी अपराधी सब जेल जा चुका है गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजा दिया जा रहा है।

Related posts

जिला अधिकारी ने किया जगजीवन राम स्टेडियम का निरीक्षण, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी जोरो पर

ETV News 24

रोहतास में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर तीन विधायकों समेत एक हजार अज्ञात पर केस दर्ज

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर बाइपास ढाला के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया

ETV News 24

Leave a Comment