ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदुनी पर दूसरे दिन वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंश को भूल किया गया वैक्सिनेशन

बिक्रमगंज

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदुनी पर दूसरे दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर में वैक्सीन लेने के लिए युवाओं की काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। इस शिविर में 18 वर्ष से 44 वर्ष के वैसे लोगो का वैक्सिनेशन किया जा रहा है, जिनका पूर्व से किए गए रजिस्ट्रेशन के आधार पर विभाग के द्वारा जारी किए गए शिड्यूल में तिथि निर्धारित है। वैक्सिनेशन शिविर में वैक्सीन लेने के लिए महिलाओं की संख्या कम देखी गयी जबकि पुरुषों की संख्या बहुत काफी थी। एक तरफ जहाँ लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ले रहे है तो वही दूसरी तरफ सब कुछ भूल कर सोशल डिस्टेंश की धज्जियां भी उड़ा रहे है, तो यहाँ सवाल यह उठता है कि जहाँ सरकार कोरोना से बचाव के लिए लगातार करोड़ो रूपये खर्च कर प्रचार प्रसार कर रही है कि सोशल डिस्टेंश का पालन करे और हमेशा मास्क का प्रयोग करे और इन सभी बातों को भूल कर लोगो मे वैक्सीन लेने के लिए होड़ मची हुयी है तो यह किस हद तक कारगर होगी अपने आप मे एक बहुत बड़ी सवाल है। वही शिविर में मौजूद लोगों का कहना है कि अगर इस शिविर में सुरक्षा की दृष्टि से बल की तैनाती की गयी होती तो लोगो के द्वारा इस तरह से सोशल डिस्टेंश की धज्जियां नही उड़ायी जाती।

Related posts

छठ पूजा में घाट पर नहाना मना, बिहार सरकार ने जारी की गाइडलाइन

ETV News 24

नाबार्ड संपोषित सारी कृषक क्लब व ज्योति कृषक क्लब के संयुक्त बैठक हुई सम्पन्न

ETV News 24

नाग पंचमी पर लगा सांपों का मेला, बिहार के कई जिलों से लोग देखने आते इस अदभुत मेले नजारा, मुंह में सांप,गले में सांप,हांथों में सांप लेकर भगत दिखाते हैं करतब

ETV News 24

Leave a Comment