ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सांसद निधि से उजियारपुर में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के उजियारपुर प्रखंडान्तर्गत भगवानपुर देसुआ पंचायत के काली स्थान परिसर मे आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है । यह निर्माण कार्य स्थानीय लोकप्रिय सांसद सह केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय जी के सांसद निधि द्वारा जिले में कोविड 19 महामारी से निपटने के लिये दिए गये 2 करोड़ रुपये की राशि में से कराया जा रहा है । इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक द्वारा हो रहा है , जिससे कोरोना माहामारी से जुझ रहे लोगों मे हो रही आक्सीजन की कमी को यह प्लांट पुरा करेगा । इस प्लांट से ऑक्सीजन उत्पादन शुरू होने पर समस्तीपुर जिला ऑक्सीजन आपूर्ति में आत्मनिर्भर होगा । कोविड 19 महामारी के वर्तमान परिवेश में माननीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय लगातार उजियारपुर में इस महामारी से निजात हेतु कार्यरत है । इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण 15 दिनों में पूरा होकर यहाँ से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा । इस प्लांट के निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है और इस जनकल्याण के कार्य हेतु लोग स्थानीय सांसद श्री नित्यानंद राय को बधाई दे रहे है ।
आज भगवानपुर देसुआ में इस मौके पर समस्तीपुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी, कार्यपालक अभियंता श्री राम कैलाश दास , जिला महामंत्री श्री राजीव कुमार चौधरी, कुमार क्रान्ति,शिव कुमार,सुजीत भास्कर, जिला संयोजक, पंचायती राज, स्थानीय लोकप्रिय भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अमृत कुमार चौधरी, उजियारपुर दक्षिण मंडल अध्यक्ष श्री नवीन कुमार मुरारी , मीडिया प्रभारी राहुल कुमार , शक्ति केंद्र प्रमुख संजय दास ,श्री मनोज दास, शिव कुमार चिकित्सा प्रकोष्ठ के डा.सुनिल सिंह,सेक्टर प्रभारी विनोद सिंह सहित विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।

Related posts

राष्ट्रीय लोक जनता दल ने डॉ0 रबिन्द्र को बनाया प्रदेश महासचिव

ETV News 24

प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर के संस्थापक व पूर्व डीजीपी पहुंचे समस्तीपुर

ETV News 24

जर्जर पुल से बीस फीट नीचे गड्ढे में गिरा दो बाइक सवार, मौत

ETV News 24

Leave a Comment