ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

ईद के चांद पर लगा कोविड-19 का ग्रहण

हम दुआ करते हैं अल्लाह से भारतवर्ष को कोविड-19 से मुक्त करें
अल्लाह सब की हिफाजत करें, सबकी नेक बरकत करें—रोजी खातून

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास ईद के चांद पर इस वर्ष कोविड-19 का ग्रहण लग चुका है मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि इस वर्ष ईद मिलन का समारोह गले मिलकर नहीं बल्कि दूर से ही हाथ जोड़कर मना लेना है तथा सामूहिक तौर पर ईद मनाने से बचना चाहिए नमाज भी अपने घर पर ही करनी चाहिए चाहे किसी भी धर्म का कोई भी पर्व त्योहार हो किंतु इस महामारी में हमें अपने को सुरक्षित रखने हैं हम सुरक्षित हैं तो हमारा परिवार सुरक्षित हैं, परिवार सुरक्षित है तो गांव सुरक्षित है, गांव सुरक्षित है तू देश सुरक्षित है इसलिए सामूहिक तौर पर किसी भी धर्म के लोगों से किसी भी पर्व त्योहार को मनाने के लिए इकट्ठे होने से बचना चाहिए कोविड-19 का महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए जब तक हम सब अपने में बदलाव नहीं लाएंगे जब तक हम सब अपने को पूरी तरह से लोगों से मिलने का चेन नहीं तोडेंगे तब तक कोविड-19 का प्रभाव दूर नहीं होगा बता दूं कि जिंदगी रही तो प्रत्येक साल ईद मिलन गले से गले मिलकर करते रहेंगे किंतु इस वर्ष जो ईद के चांद पर कोविड-19 काले साए की तरह ग्रहण लगा कर बैठा है इस कोविड-19 के ग्रहण से हमें बचनी है इसीलिए सब से आग्रह है कि हम सब ईद तो मनाएंगे किंतु अपने घरों में सुरक्षित अपने परिवारों के साथ मनाएंगे

Related posts

रोहतास पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 21 वर्षो से फरार चल रहे नक्सली को किया गिरफ्तार

ETV News 24

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही शांतिपूर्ण छठ पर्व हुआ संपन्न

ETV News 24

ईडेन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बाल सुरक्षा एवं बचपन बचाओ कार्यकर्म संपन्न

ETV News 24

Leave a Comment