ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही शांतिपूर्ण छठ पर्व हुआ संपन्न

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में भी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा उत्साह के साथ श्रद्धालुओं ने मनाया। छठ घाट पर पंडितों द्वारा सूर्य मंत्र से छठ पूजा कराया जा रहा था।
आस्था व प्रकृति का संगम और छठी मैया को समर्पित छठ महापर्व को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। जिले के अलग-अलग छठ घाटों पर पूजा के चौथे दिन उगते हुए सूर्य को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ घाटों पर युवक एवं बच्चे सभी ने आतिशबाजियां कर अपनी खुशियां जाहिर कीं। कुछ मन्नत मांगने वाली महिलाएं दंडवत होकर घाटों तक पहुंची। छठ पूजा के दौरान हजारों की संख्या में छठ घाटों पर व्रती जल में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ दिया। महापर्व के दौरान विभिन्न तरह के पकवान एवं फल फूल को डाला में सजाकर छठ घाट किनारे रख पूजा अर्चना किया । शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी छठ घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया था छठ गीतों से पूरा छठ घाट गुंजायमान हो रहा था, लोग अपने-अपने घरों से माथे पर टोकरी लेकर एवं महिला पुरुष व्रती दंड प्रणाम देकर छठ घाट पहुंचकर जल में खड़े होकर छठ मैया की आराधना करते हुए उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।कई गांव में युवाओं के द्वारा छठ घाटों पर भगवान सूर्य की मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। छठ घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया था ।शांतिपूर्वक छठ पूजा संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल एवं पदाधिकारी ने खुद कई घाटो का जायजा लिया।

Related posts

समस्तीपुर मुसरीघरारी चौसीमा में दो ट्रक में भीषण टक्कर . दो ट्रक के बीच ज़ोरदार टक्कर में चार लोग ज़ख़्मी

ETV News 24

बाजार गए लड़के ने जहर खाकर दे दिया जान

ETV News 24

नौहट्टा प्रखंड के चुटिया लहबर मन्दिर में भोजपुरी सीने स्टार अभिनेता सह गायक राकेश मिश्रा ने बोलबम गाना का सुटिंग किया

ETV News 24

Leave a Comment