ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जीवन रक्षक दवाईयां : डीएसओ

अधिकारियों ने कई मेडिकल दुकानों का किया निरीक्षण

बिक्रमगंज(रोहतास) । बिक्रमगंज में जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मेडिकल की दुकानों की जांच की गई । जांच टीम ने दुकान में जीवन रंक्षक दवाई , कोरोना के दवाई के स्टॉक की जानकारी ली। इसके अलावे ग्राहकों से दुकानदारों के द्वारा दवाओं के लिए जा रहे दाम की पूछताछ की। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि बिक्रमगंज में कोरोना के पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है। दुकानदारों के द्वारा सभी दवा एमआरपी से दस प्रतिशत कम करके दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि शहर के शिवम मेडिकल स्टोर, न्यू शिवम मेडिकल एजेंसी, शुभ मेडिसिन सेंटर, दवा किंग, न्यू प्रताप मेडिकल स्टोर, जय मां काली मेडिकल स्टोर सहित अन्य कई मेडिकल दुकानों की निरीक्षण किया गया । इस दौरान सभी दुकानदारों को कोविड-19 और जीवन रक्षक दवाई पर्याप्त मात्रा में रखने और ग्राहकों से दवाईयों का उचित मूल्य लेने की हिदायत दी गई । निरीक्षण दल में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बिक्रमगंज राजेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिक्रमगंज रबिंद्र राय, ड्रग इंस्पेक्टर नारायण चौधरी शामिल थे ।

Related posts

खोई हुई बच्ची मिली तीन साल बाद, बाल अधिकारिता विभाग के अथक प्रयास से अपने घर पहुंची

ETV News 24

सती स्थान ध्रुवगामा मैं दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

ETV News 24

सांसद प्रिंस राज के अथक प्रयासों के बाद समस्तीपुर अंतर्गत खानपुर प्रखंड में बागमती नदी पर हरिपुर से मुरादपुर पुल का निर्माण नाबार्ड ऋण योजना के तहत निधि उपलब्ध कराया गया है

ETV News 24

Leave a Comment