ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर की कृतिका पेंटिंग की दुनिया में धूम मचा रही

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:– रंगों से दुनिया है और दुनिया मे रंग न हो तो सब बेरंग इसी लिए कागज पर रंग भर दुनिया को रंगीन करने में जुटी रामबाबु चौक गाँधी गली निवासी कपिलदेव ठाकुर की पुत्री कृतिका ठाकुर चुलबुल द्वारा बनाये जा रहे मिथिला पेंटिंग व स्केच पेंटिंग इनदिनों पेंटिंग्स की दुनिया मे खूब धूम मचा रही है। इतने कम उम्र में युवा कलाकार चुलबुल द्वारा बनाये जा रहे पेंटिंग्स को दरभंगा, समस्तीपुर , मधुबनी, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर आदि शहरों के ग्राहक फेसबुक पेज के माध्यम से मुँहमाँगी कीमत दे खरीद अपने घरों की शोभा बढ़ा रहे है। वही अतिथि को भी भेंट कर रहे है। बचपन से ही पेंटिंग के प्रति बढ़े रुझान ने कृतिका के पेंटिंग्स को दिन प्रतिदिन ऊँचे मुकाम पर पहुंचा रहे है। उनके द्वारा बनाये पेंटिंग से जीवंत तस्वीर सामने आती है। पुत्री द्वारा किये जा रहे कलाकारी को देख पिता कपिलदेव ठाकुर बड़ी बहन स्नेहा सोनी माँ रिस्तेदारो के साथ आसपड़ोस में लोगो के अलावे पेंटिंग को खरीदने वाले लोग उनकी गुणगान करते नही थकते है। अपनी चित्रकारी से मशहूर हो रही कृतिका बताती है कि उनके द्वारा बनाये जा रहे पेंटिंग्स को वो ग्राहकों को आकर्षण फ्रेम करवाकर उनके घरों तक बिना डिलेवरी चार्ज के भेज देते है। वो बताती है कि पिछले वर्ष हुए लॉक डाउन में कॉलेज बंद होने के बाद वो बचे समय मे पेंटिंग्स बनाना का काम शुरू किया जिसके बाद बाजारों में अच्छी डिमांड मिलने के बाद वो लगातार ग्राहकों के मनचाहे आर्डर पर कम दाम में पेंटिंग्स बना ग्राहकों तक पहुंचा रही है। वो बताती है कि एक पेंटिंग्स बनाने में करीब 7 से 8 घंटे का कड़ी मेहनत करनी होती है। जिसके बाद पेंटिंग बनकर तैयार होता है। कृतिका बताती है कि युवा महिला कलाकार को उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच की जरूरत है। लोग कलाकार को प्रोत्साहन करे इससे कलाकारों का मनोबल मजबूत होगा।

Related posts

बाढ़-पीड़ितों के बीच पहुँचे राजद के प्रदेश युवा अध्यक्ष।साथ ही बाढ़-पीड़ितों के बीच दिए सूखा-राशन।नीतीश सरकार पर किया प्रहार

ETV News 24

ताजपुर में विधुत सुधार शिविर के नाम पर खानापूर्ति- सुरेंद्र

ETV News 24

पंच सरपंच होली पर्व में भी लंबित मानदेय भुगतान से वंचित तथा चौथे सत्र में भी एम एल सी चुनाव से वंचित, आक्रोश व्याप्त – किरण देव यादव

ETV News 24

Leave a Comment