ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

प्रशासनिक अधिकारियों ने मारा किराना दुकानों में छापा

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास में कोरोना महामारी के दौरान किराना दुकानदारों द्वारा मनमाने दाम पर सामानों की बिक्री की जा रही है। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों शहर के किराना व जेनरल स्टोर की दुकानों मेंर छापेमारी की। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेन्द्र कुमार ने दर्जनों किराना दुकानों में छापेमारी की। प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान पहले से दुकान में उपस्थित ग्राहकों से पूछताछ की। किस दर से सामान खरीदा, यह जानकारी हासिल की। खरीदारी की गई सामाग्रियों के मूल्य का मिलान भी किया गया।

शहर के लोहिया चौक, धर्मशाला चौक, कचहरी, गोला बाजार समेत दर्जनों किराना दुकानों में मंगलवार को छापामारी की गई। जांच भी की गई। डीएसओ ने कहा कि जांच के दौरान विक्रय मूल्य सही पाये गए। उन्होंने कहा कि यदि ग्राहकों द्वारा कभी भी शिकायत मिली कि सामग्रियों को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूल की जा रही है, तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

दो वारंटी को जेल

ETV News 24

पोषण अभियान को जनआंदोलन में तव्दिल करने में  रोहतास जिला अव्वल 

ETV News 24

पिछले 9 दिनों में जिले में नहीं हुई कोरोना से किसी की मौत

ETV News 24

Leave a Comment