ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

कोरोना महामारी में भी शिशुओं का नियमित टीकाकरण कार्य जारी

• शिशुओं के टीकाकरण के दौरान बरती जा रही है सावधानी

• शिशुओं के नियमित टीकाकरण से 12 जानलेवा बीमारियों से मिलती है सुरक्षा 

सासाराम
कोरोना वायरस के कारण बने हालात का असर बच्चों के टीकाकरण पर भी देखने को मिल रहा है। बच्चों को जन्म के बाद लगाए जाने वाले टीके देने में मुश्किल पेश आ रही है। इधर कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों का नियमित टीकाकरण नहीं हो पाया है। कोविड-19 से पहले भी ऐसी स्थितियां थीं लेकिन अब ज़्यादा चिंताजनक हो गई हैं। चिकित्सकों के अनुसार अगर बच्चों को समय से टीका नहीं दिया गया तो एक और स्वास्थ्य आपातकाल का सामना करना पड़ सकता है। इसको ले विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है। हालांकि एसीएमओ डॉ. आरकेपी साहू की मानें  तो कोरोना महामारी के दौर में भी नियमित टीकाकरण का कार्य चल रहा है। 12 अति गंभीर तथा जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए प्रत्येक माह जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आंगनबा ड़ी केंद्रों पर निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया  12 अति गंभीर तथा जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए कोरोना महामारी को ध्यान में रख कर कोविड के अनुरूप व्यवहार के साथ उचित दूरी, हाथ की सफाई और मास्क का प्रयोग करते हुए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है| यानी कि  कोरोना गाइडलाइन्स का पूरा पालन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा  अभिभावक समझदारी दिखाएं और अपने बच्चों व गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण टीकाकरण कराएं।

टीकाकरण नहीं होने से जोखिम में पड़ सकता है बच्चा

यूनिसेफ के एसएमसी असजद एकबाल सागर ने कहा  आज की परिस्थिति में यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे का नियमित टीकाकरण कराने नहीं जाते हैं तो उनका बच्चा उच्च जोखिम में हो सकता है। आज इस महामारी के समय और भी ज़्यादा जरूरी है कि  बच्चों को नियमित टीकाकरण के माध्यम से 12 जानलेवा बीमारियों से बचाया जाये। उन्होंने कहा इस एक संक्रमण के कारण बच्चों को 12 संक्रमित और जानलेवा बीमारियों के हवाले नहीं छोड़ा जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक और स्वास्थ्य कर्मी कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करते हुए समय पर बच्चों को तथा गर्भवती महिलाओं  का टीकाकरण कराएं।

इन 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीका  जरूरी

• टीबी/तपेदिक 

• पोलियो 

• हेपेटाइटिस बी

• गलघोंटू

• काली खांसी

• टेटनस

• हीमोफिलस इन्फ्लूएंजा

• निमोनिया

• खसरा

• रूबेला

• जापानी इंसेफेलाइटिस

• रोटावायरस

Related posts

आइसा-आरवाईए ने राष्ट्रनायक शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत दिवस पर किया श्रद्धांजलि सभा

ETV News 24

स्वक्षता पखवाड़ा का अयोजन

ETV News 24

समस्तीपुर में सीबीआई अधिकारी बताकर मुखिया जी से 1 लाख 15 हजार की ठगी

ETV News 24

Leave a Comment