ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में सीबीआई अधिकारी बताकर मुखिया जी से 1 लाख 15 हजार की ठगी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के चकहबीब पंचायत के पूर्व मुखिया और वर्तमान पैक्स अध्यक्ष शशिकांत झा से साइबर ठगों ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए 1 लाख 15 हजार रुपये उड़ा लिए।पीड़ित पूर्व मुखिया ने समस्तीपुर साइबर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. 29 फरवरी को व्हाट्सएप के जरिए एक नंबर से कॉल आई।फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि मैंने आपके बच्चे को एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया है। मैं 20,000 रुपये भेजने के बाद निकल जाऊंगा नहीं तो मैं तुम्हें जेल भेज दूंगा। इसके बाद मुखिया ने फोन रख दिया और अपने बेटे को फोन किया तो देखा कि उसका मोबाइल बंद था।वह घबरा गया और एक बार 10,000 रुपये और दो बार 5,000 रुपये कुल 20 हज़ार रुपये भेजे। इसके बाद फोन करने वाले ने मुझसे एक लाख रुपये और भेजने को कहा। उसने कहा कि अगर पैसे नहीं भेजोगे तो तुम्हारे बच्चे को मार दिया जायेगा। फिर मेरी बड़ी बेटी ने एक बार 50,000 रुपये और दोबारा 45,000 रुपये भेजे।भारतीय स्टेट बैंक के बचत खाते और चालू खाते से कुल मिलाकर 115,000 रुपये फोन-पे के माध्यम से उनके खाते में स्थानांतरित किए गए। फिर वह और पैसे मांगने लगा लेकिन इसी बीच मेरे बेटे का मोबाइल आया और मैंने उससे बात की। फिर मैंने फोन काट दिया।

Related posts

बिहार के किसान बीज सब्सिडी पर लेने के लिए जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

ETV News 24

पंचायत समिति रहने के बाद अब अबुलैश अंसारी ने मुखिया पद के लिए किया दावेदारी

ETV News 24

समस्तीपुर शहर में प्राइवेट स्कूल के मनमाने फीस को लेकर थाना पहुंची छात्रा

ETV News 24

Leave a Comment