ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार के किसान बीज सब्सिडी पर लेने के लिए जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर :-देश में फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने में जुटी सरकार ने लगातार किसानों को खेती के नए नए तरीके अपनाने पर जोर देती रहती है। इसी कड़ी में बिहार सरकार द्वारा किसानों को खरीफ फसलों के अच्छी गुणवत्ता वाले बीज अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिसके लिए सरकार ने किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं| राज्य के किसानों को ये बीज 90 प्रतिशत तक के अधिकतम अनुदान पर दिए जाएँगे। बिहार सरकार राज्य के किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत उन्नत किस्मों के बीज अनुदान पर देगी। इसमें धान, अरहर, सोयाबीन, उड़द, ज्वार, मडुआ, सांवा आदि फसलों के बीज शामिल हैं।योजना के तहत किसान को अधिकतम आधा एकड़ के लिए धान का 6.0 किलोग्राम बीज दिया जाएगा। वहीं अरहर का बीज एक किसान को अधिकतम एक चौथाई एकड़ के लिए 2.0 किलोग्राम दिया जाएगा| इसके अलावा सोयाबीन का बीज एक किसान को अधिकतम एक एकड़ के लिए 25 किलोग्राम तक दिए जाएँगे। वहीं उड़द का बीज अधिकतम एक एकड़ के लिए 8 किलोग्राम दिया जा रहा है। बिहार के किसान ये बीज सब्सिडी पर लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है हैं। आवेदन का अंतिम तारीख 25 मई 2022 तक है | इसके अलावा बीज का वितरण 28 मई 2022 तक किया जायेगा। इच्छुक किसान dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं!

Related posts

शांति समिति की हुई बैठक

ETV News 24

बिजली की खेल मिचौनी से छात्र परेशान तपती गर्मी को लेकर रोजेदार में आक्रोश

ETV News 24

कर्पूरी चौक पर राजद ने भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि व शोक सभा का आयोजन किया

ETV News 24

Leave a Comment