ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

काराकाट प्रशासन सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के मद्देनजर दुकान को बंद कराने उतरे सड़क पर

बिक्रमगंज । कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के मद्देनजर काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा सोमवार की देर रात सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी दुकान को बंद कराया गया और मास्क पहनने का सख्त निर्देश दिया गया । बीडीओ ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें , मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती के साथ पालन करें । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हम सबको करना होगा समन्वित प्रयास , सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करें । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि देश में इस वक्त कोरोना संक्रमण के मामले अप्रत्याशित रूप से सामने आ रहे हैं । कोरोना संक्रमण के बढ़ते चेन को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करे । उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग तथा 02 गज की दूरी का सख्ती के साथ पालन करे । उन्होंने कहा कि बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों से निर्धारित जुर्माना वसूला जाएगा । साथ ही साथ लोगों को माईकिंग आदि माध्यम से भी जागरूक किया जाय ताकि वे लोग बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें, आवश्यक कार्यवश निकलें तो मास्क अथवा फेस कवर का प्रयोग अवश्य करें । साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । बीडीओ ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई भी उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51- 60 एवं भा.द.वि. की धारा 188 के प्रावधानों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी । मौके पर प्रखंड के अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Related posts

शराब कांड के बाद,सदर अ0 समेत सभी अस्पतालों में छुट्टियां रद्द

ETV News 24

मां की कृप्या से मेरे बिगडे़ काम बन जाते हैः अनुपम कुमारी

ETV News 24

समस्तीपुर में एक ही गांव से चार लड़कियाँ गायब, मचा हड़कंप

ETV News 24

Leave a Comment