ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

शहाबाद की प्राचीन मंदिर यक्षिणी भवानी मंदिर का पट बंद

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास शहाबाद जिले की सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री यक्षिणी भवानी मंदिर भलुनीधाम का मंदिर का पट बंद रहा। जहां एक माह तक आज से ही शुभारंभ होकर मेला चलता था। वही कोरोनावायरस के चलते अगले वर्ष भी मंदिर को बंद रखा गया था। मंदिर में हजारों वेदपाठी ब्राह्मणों के द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता था। लेकिन कोरोनावायरस के चलते सब सुना सुना लग रहा है। वही लोक आस्था का केंद्र मां भवानी मंदिर के भलुनीधाम का कपाट बंद होने से काफी उदासी है। दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम रोहतास जिले के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शांस्त्रों में कहा गया है कि स्तुतियों में ‘दुर्गा सप्तशती’ सबसे अधिक व तत्काल फल देने वाली है। नवरात्रों में दुर्गा सप्तशती की पूजा से कई गुणा फल अधिक मिलता है।
पारिवारिक संकट आने पर दुर्गा सप्तशती का तीन बार पाठ करायें या करें। यदि घर में कोई तकलीफ पा रहा हो तो पांच बार दुर्गा सत्पशती का पाठ करें।
यदि परिवार में कोई भय पैदा करने वाला संकट आया है तो सात बार पाठ करें।
परिवार की सुख समृद्धि के लिये नौ बार पाठ करें।
धनवान बनने के लिये ग्यारह बार पाठ करें।
मनचाही वस्तु पाने के लिये बारह बार पाठ करें।
घर में सुख शांति व श्री वृद्धि के लिये पन्द्रह बार पाठ करें।
पुत्र-पौत्र, धन-धान्य व प्रतिष्ठा के लिये सोलह बार पाठ करें।
यदि परिवार में किसी पर राजदंड, शुत्र का संकट या मुकदमें में फंस गये हो तो अठारह बार पाठ करें।
जेल से छुटकारा पाने के (अगर निदोष हैं) लिये पच्चीस बार पाठ का विधान है।
शरीर में कोई घाव-फोड़ा आदि हो गया हो या आपरेशन कराने की नौबत आ गयी हो तो तीस बार पाठ कराने से फायदा होता है।
भयंकर संकट, असाध्य रोग, वंशनाश या धन नाश की नौबत आये तो सौ बार सत्पशती का पाठ करायें। सौ बार पाठ को ही शतचण्डी पाठ कहते हैं।
एक हजार पाठ कराने वाले यजमान को मुक्ति मिल जाती है। इसे ही सहस्त्रचण्डी पूजा कहते हैं। दोनों नवरात्रों में मां की दरबार सज जाती है। लेकिन कोरोनावायरस में सभी पर भरपूर असर डाला है

Related posts

समस्तीपुर में महिला ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

ETV News 24

भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी की बैठक में लिया गया आंदोलनात्मक निर्णय

ETV News 24

सैकड़ों सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता ने शहीद -ए-आजम भगत सिंह-अंबेडकर विचार मंच, कल्याणपुर, समस्तीपुर के बैनर तले दो मिनट मौन रख किया श्रद्धांजलि सभा

ETV News 24

Leave a Comment