ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

जवान का शव गांव आते ही अंतिम दर्शन को लेकर उमड़ी भीड़

बिक्रमगंज(रोहतास)। संझौली थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी स्वर्गीय सिपाही चौधरी का लगभग 48 वर्षीय पुत्र रणधीर चौधरी उर्फ संजय चौधरी आर्मी में सेवा देते हुए देश की सुरक्षा में तत्पर थे । इसी बीच अरुणाचल प्रदेश में तैनात चौधरी कि अचानक निधन हो गई । परिजनों के अनुसार स्वर्गीय चौधरी लगभग 15 दिन पहले छुट्टी बिताकर अपने गांव से अरुणाचल प्रदेश पहुंच कमान संभाले ही थे कि गुरुवार की देर शाम खाना खाकर सो रहे थे सदा के लिए सो गए । जब उनके साथी देर से सोने की वजह जानकारी लेने पहुंचे तो जवान चौधरी सदा के लिए सो गए थे । आनन – फानन में उनके साथियों ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी । परिजनों के अनुसार रणधीर अपने गांव उदयपुर से छुट्टी बिताने के बाद 15 दिन पहले ही अपने काम पर लौटे थे । जवान चौधरी के निधन की सूचना परिजनों को मिलते ही गांव में कोहराम मच गया । उनकी पत्नी बबीता देवी का रो – रो कर बुरा हाल था पत्नी विशुद्ध पड़ी थी । जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा वैसे ही गांव में कोहराम मच गया और लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े । शनिवार को शहीद जवान को तिरंगे में लपेटकर बिहार पुलिस के जवानों द्वारा सलामी देकर दाह संस्कार किया गया । दाह संस्कार के समय पूर्व थानाध्यक्ष शंभू कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन , सीओ विनय कुमार पंडा , प्रखंड के बड़ा बाबू राजेश ठाकुर , बिहार पुलिस के जवानों सहित कई गणमान्य लोगों ने जवान के शव पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया । मौके पर संबंधित अधिकारी ,स्थानीय अधिकारी सहित समस्त ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।

Related posts

प्रगति सब्जी उत्पादक हित समूह मोतीपुर ताजपुर का मनाया गया पांचवीं बर्षगांठ

ETV News 24

डालमियानगर में खुलेगा मॉडल कैरियर सेंटर टीसीएस से मिलेगा रोजगार

ETV News 24

प्रतिभा संसाधन के अभाव रोना नहीं रोती : अखिलेश सिंह 

ETV News 24

Leave a Comment