ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

तीन युवकों की शव का यूपी पुलिस ने रोहतास पुलिस के मदद से गुथी सुलझाया

सासाराम
रोहतास यूपी के चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर गांव के पास बरामद रोहतास के तीन युवकों की शव का यूपी पुलिस ने रोहतास पुलिस के मदद से गुत्थी सुलझा दिया है।यूपी के मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के बड़की करपुरवा निवासी कृष्णा सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते अपने भांजे पिटू सिंह समेत तीन युवकों की हत्या कराई थी।वारदात को अंजाम उसके छोटे अनिल सिंह एवं कोचस प्रखंड क्षेत्र के चितांव पंचायत के मुखिया उमेश सिंह एवं अन्य सुपारी किलरों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को कोचस थाना क्षेत्र के सैलास से गिरफ्तार किया है।इनके पास से दो तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ है।चारों को जेल भेज दिया गया है जबकि कृष्णा सिंह, मुखिया उमेश सिंह सहित तीन अभी फरार चल रहे हैं।

विदित हो कि 14 मार्च को यूपी के चुनार के नंदूपुर गांव के पास सड़क किनारे रोहतास के तीन युवकों का शव मिला था।उनकी शिनाख्त रोहतास जिले के राजकुमार यादव (22) पुत्र घुघली सिंह निवासी गोडारी थाना काराकाट (गोडारी), पिटू सिंह (28) पिता राजेंद्र सिंह ग्राम खिचड़िया बिगहा (जोरावरपुर) थाना अकोढ़ी गोला तथा ओमकार (25 ) पुत्र जीमदार निवासी जमुआ थाना काराकाट (गोडारी) के रूप में हुई थी। मृतक राजकुमार के पिता घुघली सिंह ने रोहतास जिले के कृष्णा सिंह उर्फ विनोद बिहारी पुत्र स्व. रामकेश्वर सिंह ग्राम बडकी करपुरवा थाना दरीगांव,लाल बहादुर महतो पुत्र राम आशीष सिंह खिचड़िया बिगहा (जोरावरपुरा)थाना अकोढ़ी गोला के खिलाफ आवेदन देकर पुत्र राजकुमार समेत अन्य की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। घटना का पर्दाफाश करने के लिए यूपी एएसपी महेश सिंह अत्री के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई थी। टीम ने 24 मार्च को रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के सैलास गांव पहुंची। जहां रोहतास पुलिस की मदद से चार आरोपित विकास राय पुत्र रामजी राय सैलास थाना कोचस,अंशु यादव पुत्र रामदुलार चितैनी थाना कोचस व अनिल कुमार सिंह पुत्र स्व. रामकेश्वर सिंह बड़की करपुरवा थाना दरीगांव तथा कैमूर जिले के अफजाल अंसारी पुत्र कमरूददीन डंगरी थाना कुदरा को गिरफ्तार कर लिया।आरोपित अनिल सिंह ने बताया कि पिंटू सिंह उनका सगा भांजा था। उसके पिता की मौत के बाद वे लोग पिंटू उसकी मां और उसके भाई राजा को अपने यहां लाकर रख लिए थे।बाद में पिटू ननिहाल की जमीन में हिस्सा मांगने लगा। इसका विरोध करने पर विवाद शुरू हो गया। 2018 में पिटू की मां की किसी ने हत्या कर दी।पिंटू और उसके भाई राजा ने समझा कि उसकी मां की हत्या मामा कृष्णा सिंह,अनिल सिंह व ममेरे भाई राहुल सिंह ने जमीनी विवाद के चलते किया है। इसी से नाराज होकर उसने 2019 में ममेरे भाई राहुल सिंह की गोली मार हत्या कर दी थी। राजा जेल में है जबकि पिंटू जमानत पर छूटा है।पिंटू सिंह, अनिल सिंह व कृष्णा सिंह की हत्या करना चाहता था। यह देख उसे मारने का प्लान बनाया गया। इसके लिए उसके साथी कोचस प्रखंड के चितांव पंचायत के मुखिया उमेश सिंह निवासी को सुपारी दी गई।मुखिया ने पिंटू की हत्या करने के लिए 13 मार्च को दावत पर बुलाया तो वह राजकुमार व ओम को भी लेकर चला आया।सैलास गांव में दावत हुई।जब तीनों शराब के नशे में हो गए तो विकास व अफजाल ने तमंचे से तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी।शव को पिटू के स्कार्पियो में भरकर वाराणसी के रामनगर सामने घाट के पुल से नीचे फेंकने को ले आए,लेकिन पुलिस की नाकेबंदी के चलते वहां नहीं फेंक पाए। इसके बाद चुनार के नंदूपुर गांव के पास फेंक दिया।गाडी़ को थोड़ी दूर पर खड़ी करके दूसरा वाहन बुक करके भाग निकले

Related posts

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का*मनाया गया बलिदान दिवस

ETV News 24

जनता दरबार में निपटाए गए मामलें

ETV News 24

कोचिग संस्थानों में उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

ETV News 24

Leave a Comment