ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

कोचिग संस्थानों में उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

सासाराम संवाददाता अभिषेक सिंह

सासाराम कोरोना गाइड लाइन के नियमों की अनदेखी कर शहर में कोचिग संस्थानों का संचालन किया जा रहा है। न तो छात्र-छात्रा मास्क पहनकर पढ़ने जा रहे हैं न दो गज दूरी का अनुपालन हो रहा है। 50 फीसद उपस्थिति का भी ख्याल रखा नहीं जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक कोचिग संस्थान को संचालित करने से पूर्व संचालकों को डीएम से अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है। शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक जिले मे एक भी कोचिग संस्थान कोचिग नियंत्रण व विनियमन के तहत निबंधित नही है। इसे ले विभाग की ओर से फरमान जारी करने के सिवाय और कुछ नही किया जा सका है। जिसका नतीजा जिले मे अवैध रूप से संचालित होने वाले कोचिग संस्थानों की भरमार है।

निबंधन को ले दो दर्जन कोचिग संचालकों ने हीं निबंधन की प्रकिया के लिए शिक्षा विभाग के कार्यालय में आवेदन के साथ पंजीयन शुल्क का डीडी जमा किया है। परंतु उसे भी निबंधित नही किया जा सका है। निबंधन की दिशा मे कोई कार्रवाई नही होने से अवैध चल रहे कोचिग संचालकों पर कार्रवाई का तनिक भी डर नहीं है। यही वजह है कि अब संचालक पंजीयन फार्म भी जमा करना मुनासिब नही समझ रहे हैं। जबकि आमदनी के हिसाब से संचालकों को टैक्स देने का भी प्रावधान है।गौरतलब है कि जिले में लगभग आठ सौ से अधिक कोचिग संस्थान का संचालन बगैर निबंधन के संचालित होते है, जिस पर सरकार का नियंत्रण नही है। जिसका भरपूर फायदा संचालक उठा रहे है। न तो उन्हें किसी प्रकार का कर चुकता करना पड़ता है और छात्रों से ली जाने वाली फीस में एकरूपता। बहरहाल संचालकों के बीच सभी प्रकार की परीक्षा में सफलता व रोजगार की गारंटी देने की मची प्रतिस्पर्घा का शिकार छात्रों को बनना पड़ रहा है। इस संबंध में डीईओ संजीव कुमार ने कहा कि स्कूल-कॉलेज हो या फिर कोचिग संस्थान। सभी को कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। जो गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी

Related posts

सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत

ETV News 24

सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह आयोजन पर लगी रोक

ETV News 24

समस्तीपुर DRM कार्यालय के पास बेहोशी की स्थिति में मिली युवती, राहगीरों ने सदर अस्पताल पहुंचाया

ETV News 24

Leave a Comment