ETV News 24
Other

मुगलसराय रेल डिवीजन का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय हुआ

तिलौथू (रोहतास)

पहले रेलवे स्टेशन का नाम बदला, फिर रेल डिवीजन कार्यालय का। अब मुगलसराय रेल मंडल कार्यालय भी पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम से जाना जाएगा। इसके अंतर्गत सासाराम व डेहरी रेलवे स्टेशन भी आएगा। मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए डिवीजन कार्यालय में मुगलसराय के स्थान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया है।बताते चले लगभग एक वर्ष पूर्व केंद्र सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय किया था। जबकि कार्यालय मुगलसराय के नाम पर ही अब तक संचालित होते आ रहा था। लेकिन मंडल कार्यालय का नाम भी बदल जाने के बाद सासाराम व डेहरी समेत जिले के अन्य स्टेशनों पर अंकित मुगलसराय का नाम हट जाएगा।

Related posts

मसौढ़ी भाकपा माले के पॉच सदस्य जांच टीम धनौती पहुंची

admin

रोहतास डीएम-एसपी ने की गोड़ारी क्वारंटाइन सेंटर की जांच

admin

छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पुलवामा हमले के शहीदों को याद करते हुए मेरा देश मेरा, वैलेंटाइन टाइटल के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दिया

admin

Leave a Comment