ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

आरा – सासाराम रेलखंड पर आज से शुरू होगी डीएमयू

बिक्रमगंज । आरा – सासाराम रेलखंड पर 15 मार्च से डीएमयू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा । रेलवे विभाग ने डीएमयू स्पेशल ट्रेनों के परिचालन शुरू करने की सूचना जारी कर दी है । डीएमयू के परिचालन शुरू होने से यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी । इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज स्टेशन प्रबंधक रविंद्र प्रसाद ने बताया कि 3672 डीएमयू स्पेशल ट्रेन सासाराम से दिन में 11:15 बजे खुलकर बरांव, नोखा, संझौली, मानी, घुसियां कला, बिक्रमगंज, हसनबाजार, नोनार, पीरो, नगरी, चरपोखरी, गड़हनी होते हुए दोपहर बाद 2:20 में आरा स्टेशन पहुंचेगी । वहीं दूसरी ट्रेन 3674 डीएमयू स्पेशल ट्रेन सासाराम से शाम 6:50 बजे खुलकर बरांव, नोखा, संझौली, मानी, घुसियां कला, बिक्रमगंज, हसन बाजार, नोनार, पीरो, नगरी, चरपोखरी, गड़हनी होते हुए रात 10:00 में आरा स्टेशन पहुंचेगी । जबकि 3671 डीएमयू स्पेशल ट्रेन आरा से सुबह 7:20 में खुलकर गड़हनी, चरपोखरी, नगरी, पीरो, नोनार, हसन बाजार, बिक्रमगंज, घुसियां कला, मानी, संझौली, नोखा, बरांव होते हुए सासाराम जंक्शन सुबह 10:20 बजे पहुंचेगी । जबकि डीएमयू ट्रेन नंबर 3673 दोपहर बाद 3:05 में आरा से खुलकर गडहनी, चरपोखरी, नगरी, पीरो, नोनार, हसन बाजार, बिक्रमगंज, घुसियां कला, मानी, संझौली, नोखा, बरांव होते हुए सासाराम जंक्शन शाम 6:25 बजे पहुंचेगी ।

Related posts

समस्तीपुर की सड़कों पर लगे पोस्टर बैनर हटाने का आदेश

ETV News 24

वैवाहिक कार्यक्रम या अन्य समारोह में भाग लेने वाले रेलकर्मियों की अब खैर नहीं

ETV News 24

बिना होल्डिंग कायम किये होल्डिंग टैक्स वसूली पर रोक लगे-बंदना सिंह

ETV News 24

Leave a Comment