ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

24 मार्च 2021 को किसान आंदोलन के समर्थन में पटना विधानसभा मार्च को सफल बनाने के लिए आमसभा

करगहर

करगहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में 24 मार्च 2021 को किसान आंदोलन के समर्थन में पटना विधानसभा मार्च को सफल बनाने के लिए आमसभा हुई मुख्य वक्ता रविंद्र नाथ राय जी ने कहा तीन काला कृषि कानून सरकार पूंजीपतियों को फायदा दिलाने के लिए लाइ है किसानों का जमीन हड़प कर पूंजीपतियों को देना चाहती है आवश्यक वस्तु संशोधन कानून लाकर पूंजी पतियों को कालाबाजारी की छूट दे दी है फार्मिंग एक्ट के तहत किसान अपने खेत में मजदूर हो जाएंगे एमएसपी समाप्त कर दी गई है स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की गई महंगाई आसमान छू रही है पेट्रोल डीजल गैस की मूल्य बढ़ोतरी वापस करने की मांग की गई भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन एवं घर बनाने के लिए ₹500000 देने की भी मांग की गई बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों महीनों के उजाड़ने के खिलाफ जुझारू आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई 55 बरस के सभी वृद्धा को बिरधा पेंशन देने की मांग की गई साथ ही साथ पेंशन धारियों को पेंशन बढ़ाने की भी मांग की 22 मार्च 2021 को दोपहर 1:00 बजे खराड़ी हाई स्कूल के मैदान में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ कन्हैया कुमार एवं राष्ट्रीय किसान नेता योगेंद्र यादव के आम सभा को भी सफल बनाने की अपील की गई साथ ही साथ 24 मार्च को पटना विधानसभा मार्च में लाखों की संख्या में भाग लेने की अपील की गईआम सभा को बक्सर के किसान नेता बालक दास दावथ के पूर्व प्रखंड प्रमुख रघुनाथ सिंह किसान नेता जवाहर सिंह ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बिहार प्रदेश के नेता डॉक्टर सुधीर कुमार श्री राम राय जग नारायण गुप्ता रामचंद्र राम रवि पासवान समाजसेवी ईशा अंसारी इत्यादि ने संबोधित किया

Related posts

केके पाठक का एक्शन… समस्तीपुर समेत तीन जिलों के DEO और DPO से 4 घंटे में मांगा गया स्पष्टीकरण, एक ही स्कूल में कर दी गई 41 शिक्षकों कि नियुक्ति

ETV News 24

अंचलाधिकारी ने लिया मधुरापुर पंचायत का जायजा

ETV News 24

जनता दरबार में निपटाये गए मामलें

ETV News 24

Leave a Comment