ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

केके पाठक का एक्शन… समस्तीपुर समेत तीन जिलों के DEO और DPO से 4 घंटे में मांगा गया स्पष्टीकरण, एक ही स्कूल में कर दी गई 41 शिक्षकों कि नियुक्ति

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर :- नवनियुक्त शिक्षकों के विद्यालय आवंटन में शिक्षकों का युक्ति संगत एकीकरण नहीं किए जाने एवं मुख्यालय के स्तर पर शिक्षकों के पदस्थापन के अंतिम चरण में किए गए सत्यापन के क्रम में भी वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं किए जाने के कारण एक ही विद्यालय में अधिक शिक्षकों का पदस्थापन हो जाने की स्थिति में शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने कारवाई की है। शिक्षा विभाग ने समस्तीपुर समेत तीन जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ (स्थापना) से 4 घंटे में स्पष्टीकरण की मांगा है। उचित जवाब नहीं होने पर सभी के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।
बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने तल्ख तेवर अपनाते हुए निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव को जिम्मेदार अधिकारियों से चार घंटे में स्पष्टीकरण मांगने को कहा, जिसके बाद विभाग ने चिट्टी निकालते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। अगर स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो उपलब्ध तथ्यों के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन ने समस्तीपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना नरेंद्र कुमार सिंह, सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, सिवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है।केके पाठक के आदेश से निदेशक प्रशासन ने पूछा है कि मुख्यालय स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आया कि आपके जिला में विद्यालय आवंटन में शिक्षकों का युक्ति संगत एकीकरण नहीं किया गया है। मुख्यालय स्तर पर शिक्षकों के पदस्थापन के अंतिम चरण में किए गए सत्यापन के क्रम में भी वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई। जिस कारण एक ही विद्यालय में अधिक शिक्षकों का पदस्थापन हो गया है। यह गंभीर लापरवाही है एवं आदेश का उल्लंघन है।ऐसे में आप सभी को निदेश दिया जाता है कि इन आरोपों के संबंध में 4 घंटे में अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें क्यों ना आपके खिलाफ निंदन की सजा दी जाए। यदि 4 घंटे में स्पष्टीकरण नहीं मिलता है तो उपलब्ध तथ्यों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदचौर चपता में 41 नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई। इसके अलावा विद्यापतिनगर में भी सीट से अधिक शिक्षको की नियुक्ति कर दी गई।

Related posts

आर्म्स एक्ट व चोरी मामले का फरार आरोपी धराया

ETV News 24

नक्सलप्रभावित इलाके में अवैध शराब निर्माण करने वालों के खिलाफ छापेमारी

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड में 242 मतदान केंद्र पर करी पुलिसिया व्यवस्था में मतदान संपन्न कराई गई उक्त आशय की जानकारी सहायक निर्वाचिपदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने दी

ETV News 24

Leave a Comment