ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

जनता दरबार में निपटाये गए मामलें

बिक्रमगंज । स्थानीय प्रखंड के थाना परिसर में बिक्रमगंज अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन , सीआई जयजीत प्रकाश सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा की देखरेख में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की बातें सुनी गई । इस मामलें के बारे में अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि प्रखंड के खैरा भूधर गांव से भूमि नापी से संबंधित एक मामला आया हुआ था । जिसकी सुनवाई करते हुए अधिकारियों द्वारा मामलें को निष्पादित कर दिया गया । तो वहीं दूसरी ओर काराकाट थाना परिसर में अंचलाधिकारी रवि राज एवं एसआई सतेंद्र पासवान के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया । जानकारी देते हुए सीओ रवि राज ने बताया कि जनता दरबार में कुल 06 आवेंदन अभ्यर्थियों द्वारा दिया गया । जिसमें तीन मामलें को पक्ष एवं विपक्ष की बातों को सुनते हुए निष्पादित किया गया । साथ ही शेष बचें तीन मामलें को अगले शनिवार के लिए रखा गया । जिसमें दो नया एवं 04 पुराना मामला था । मौके पर सीआई संजय कुमार , कैलाश राम सहित भूमि विवाद के सभी अभ्यर्थी लोग मौजूद थे ।

Related posts

युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव जी समस्तीपुर सर्किट हाउस से दरभंगा जाने के क्रम में राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय जी के आवास पर मुलाकात करते हुए

ETV News 24

युवक की अचानक हुई मौत

ETV News 24

समस्तीपुर में बारात में हर्ष फायरिंग, वीडियो बना रहा युवक जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment